ओलंपिक दिवस पर जीते पुरस्कार, ली ओलंपिक शपथ

 

  • 200 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक किया प्रतिभाग

कानपुर, 23 जून। रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी (ragendra swaroop sports academy) मे अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (international Olympic day) के अवसर पर एक दिवसीय टेबल टेनिस (table tennis), बैडमिंटन (badminton), बास्केटबॉल (basketball), तैराकी (swimming), बॉक्स क्रिकेट (box cricket), योगा (yoga), बेंच प्रेस (bench press), प्लैंक, पुशप्स (push ups), 50 मीटर दौड, रोप स्किपिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमे 200 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गो अंडर 11, अंडर 15, अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग मे सम्पन्न की गई। कार्यक्रम का आयोजन आशुतोष सत्यम झा (सचिन क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर) द्वारा किया गया। इस मौक़े पर सुशील गुप्ता (चेयरमैन कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन), आशुतोष सत्यम झा एग्जिक्यूटिव सेक्रेटरी (कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन), सुनील सिंह (संयुक्त सचिव कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन), सौरभ श्रीवास्तव (पूर्व क्रिकेटर ), अनुज कुमार गौतम ,सुप्रिया वर्मा, अथर्व धीमन, प्रशांत पाल , कनक मिश्रा, अमित त्रिपाठी ,आयुष पटेल ,आयुष मिश्रा , आजाद गुप्ता अमित श्रीवास्तव सनी श्रीवास्तवआंचल शर्मा, चेष्टा गौतम, पुनीत कुमार,तनवीर आदि मौजूद रहे।

बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल परिणाम

अंडर 15 बालिका एकल: शिवि श्रीवास्तव ने आराध्या सिंह को 30-12 से हराकर जीत हासिल की। 

बालक एकल अंडर 11: श्रेयश झा ने संकल्प को 30-15 से हराकर जीत हासिल की।

बालिका एकल11: अनिका ने प्रिशा को 30-15 से हराकर जीत हासिल की।

बालक एकल15: पार्थ ने नचिकेत मिश्रा को 30-21 से हराकर जीत हासिल की। 

अंडर 19 बालिका एकल: आयुषी ने कृतिका को 30-22 से हराकर जीत हासिल की। 

पुशअप्स के परिणाम 

बालक वर्ग: राजवीर गुप्ता प्रथम, प्रणव द्वितीय और अथर्व श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे 

बालिका वर्ग: आराध्या सिंह प्रथम, परणीता पांडे द्वितीय, यशिका चौहान तृतीय स्थान पर रही।

योगासन

बालक वर्ग: अस्मित प्रथम, रुद्रांक द्वितीय और कार्तिक गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग: आरोही पाल प्रथम, न्याशा जैन द्वितीय स्थान 

बेंच प्रेस 

सब जूनियर बालक वर्ग में  सिद्धार्थ सिंह प्रथम, श्रेयस तिवारी द्वितीय

जूनियर बालक में अथर्व श्रीवास्तव प्रथम, शौर्य श्रीवास्तव द्वितीय स्थान पर रहे

सीनियर वर्ग में मोहम्मद यूसुफ़ प्रथम, वंश यादव द्वितीय, दिव्यांशु सोनकर तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में इशिका बाजपेई विजेता, इशानी बाजपेयी उपविजेता 

 अंडर 19 बालिका में आयुषी माथुर प्रथम, वैष्णवी द्वितीय स्थान पर रही

तैराकी

फ्रीस्टाइल U – 11 बालिका  

(I) – प्रिशा तिवारी 

(II)- आर्या गुप्ता 

(III)-ख्याति सिंह

U-11 बालक 

(I)- शशांक तिवारी 

(II) पृथ्वी

(III)आयुष

अंडर-15 बालक

(I) अर्णव सागर 

(II) मेधांश

(III) दिव्यांश

अंडर-15 बालिका 

(I) अग्रिमा

(II) काश्वी

(III) प्रज्ञा शुक्ला

अंडर-19 बालिका 

(I)- अनामिका तिवारी 

(II)- इशी कटियार 

(III)- वैष्णवी

अंडर-19 बालक

(I)- नीलेश 

(III)- देवांश 

(III)- अविराज ने स्थान पाए।

 

बास्केटबॉल में 3/3 प्रतियोगिता में शाल्वी सिंह एकाग्र जैन, दिल, श्रेयांश पांडे की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

टेबल टेनिस में वर्णिका विजय, श्रीपति पांडे, शुभ सक्सैना का प्रदर्शन शानदार रहा।

Leave a Comment