महिला अंडर-19 के जोनल मैच शुरू

 

 

 

  • कमला क्लब और ग्रीन पार्क मैदान पर खेला गया पहला दिन का मुकाबला

 

  • उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (2025-26) के अंतर्गत टूर्नामेंट की शुरुआत

 

कानपुर, 07 जुलाई।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) द्वारा महिला अंडर-19 जोनल मैचों की शुरुआत आज से की गई। इस टूर्नामेंट में 56 खिलाड़ियों को शामिल कर चार टीमें (टीम-A, B, C और D) बनाई गई हैं।

इसकी जानकारी कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री कौशल कुमार सिंह ने दी।

पहले दिन हुए दो मुकाबले

टीम-A बनाम टीम-B का मैच कमला क्लब मैदान पर खेला गया।

टीम-C बनाम टीम-D का मुकाबला ग्रीन पार्क मैदान पर हुआ।

दिन भर खिलाड़ियों में जोश और प्रदर्शन देखने लायक था।

कल भी होंगे दो मुकाबले

08 जुलाई 2025 को,

टीम-A बनाम टीम-C का मुकाबला ग्रीन पार्क मैदान पर और

टीम-B बनाम टीम-D का मैच कमला क्लब मैदान पर खेला जाएगा।

प्रतिभाओं को तराशने का सुनहरा अवसर

यह टूर्नामेंट युवा महिला खिलाड़ियों के लिए एक प्रमुख मंच है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं और भविष्य में राज्य या राष्ट्रीय टीम में स्थान बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकती हैं।

Leave a Comment