मिनी मैराथन में महिला महाविद्यालय और के के इंटर कॉलेज ने जीती ट्रॉफी

 

  • एनसीसी बालिका मिनी मैराथन 3.0 का सफल आयोजन

कानपुर, 7 मार्च। गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पूर्व एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर के तत्वाधान में तथा ब्रिगेडियर एसपीएस रौतेला ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर के मार्गदर्शन में 17 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कानपुर द्वारा बालिका मिनी मैराथन के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन किया गया। राइजिंग वूमेन राइजिंग नेशन थीम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन कैंट तथा आसपास के एरिया में किया गया। एनसीसी बालिका कैडेट के मिनी मैराथन को कर्नल वेंकटेशन आर कमांडिंग ऑफिसर 17 यूपी गर्ल्स बटालियन द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। सीनियर विंग में महिला महाविद्यालय (परा०), किदवई नगर, कानपुर इकाई द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल की गई तथा जूनियर विंग में केके इंटर कॉलेज की इकाई द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल की गई। एनसीसी इकाई द्वारा आयोजित इस मैराथन में महाविद्यालय की एनसीसी इकाई की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया और फर्स्ट 10 विनर्स में स्थान भी प्राप्त किया है। इसी क्रम में 5 km की प्रतिभागिता में प्रथम स्थान पर डॉक्टर रंजना कुमारी (RBRD College), द्वितीय स्थान पर डॉक्टर दीपाली निगम (MMV College) और तृतीय स्थान पर डॉक्टर शैलजा रावत (KK Inter College) रहीं।

600 से अधिक सीनियर एवं जूनियर विंग एनसीसी बालिका कैडेट्स एवं भूतपूर्व एनसीसी कैडेट, सिविल कर्मचारी एवं एनसीसी अधिकारियों ने भी दौड़ में हिस्सा लिया। 5 किलोमीटर एवं 10 किलोमीटर वर्ग में विभिन्न विजेताओं को मुख्य अतिथि मोनिका रौतेला एवं सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्षता ज्योति शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि मोनिका रौतेला,  आर्मी ऑफिसर एसपीएस रौतेला ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप हैडक्वाटर कानपुर की पत्नी एवं आर्मी वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन की सक्रिय समिति मेंबर भी है।

अपने संबोधन में कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए मोनिका रौतेला ने कहा की महिलाओं को सभी कार्यों में बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए, फिर चाहे वह घर पर हो या ऑफिस में। शिक्षा एवं आत्मविश्वास ही वह अस्त्र है जिसके द्वारा महिलाओं की समझ में बराबरी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।ज्योति शुक्ला समाजसेविका एवं अध्यक्ष सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा गया की बालिकाओं को आने वाले समय की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करना है।पुरुषों की भी जिम्मेदारी है कि वह महिलाओं की भूमिका निर्वहन में उनकी मदद करें। कमान अधिकारी करनल वेंकटेशन आर द्वारा बालिकाओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रहने की शिक्षा दी गई, ताकि वह आने वाली चुनौतियों का खुलकर मुकाबला कर सकें।

यूनिट प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी द्वारा बालिकाओं के द्वारा किए गए उत्कृष्ट परफॉर्मेंस की सराहना की गई। इसे आगे भी जारी रखने को प्रोत्साहित किया। सीनियर जी सी आई प्रतिमा यादव एवं सुमन आर्य द्वारा मंच का कुशलता से संचालन किया गया। इस अवसर पर कमांडिंग आफिसर कर्नल वेंकटेशन आर, प्रशासनिक अधिकारी मेजर भावना लोहानी, सूबेदार खुशाल राजभर, सूबेदार शैलेंद्र सिंह, सूबेदार इलियासी, एनसीसी अधिकारी श्रीमती पूनम सिंह , लेफ्टिनेंट मंजू भारती, दीपाली निगम, सेकंड ऑफिसर नीतू गौर, थर्ड ऑफिसर शैलजा रावत, सरिता सोनकर, लेफ्टिनेंट रंजना गौर, लेफ्टिनेंट कनक शर्मा, थर्ड ऑफिसर नेहा त्रिपाठी, डॉक्टर सोनम सिंह, डॉ प्रीति यादव, डॉ मयूरी सिंह, डॉ मनीषी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment