कानपुर की महिला मुक्केबाजों ने 6 मेडल जीतकर बढ़ाया शहर का मान

 

  • 3 स्वर्ण, एक रजत और 2 ब्रान्ज मेडल जीतकर कानपुर की टीम बुलंदशहर में खेली गई सब जूनियर राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बनी उपविजेता
  • अमूल्या, अपूर्वा और जेहरा ने जीता स्वर्ण, अपूर्वा को मिला प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब 

कानपुर। 13 से 16 अगस्त 2023 के बीच बुलंदशहर में सम्पन्न हुई सब जूनियर बालिका वर्ग राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कानपुर बॉक्सिंग टीम 3 स्वर्ण, 1 रजत और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर प्रतियोगिता में उपविजेता हुई। कानपुर की अमूल्या केसरवानी, अपूर्वा अग्रवाल और जेहरा नूर ने स्वर्ण पदक जीतकर कानपुर का नाम रौशन किया। वहीं, रिया कश्यप ने रजत पदक जीतकर शहर का मान बढ़ाया। खुशी और मन्नत कुशवाहा ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाकर कानपुर के बॉक्सिंग प्लेयर्स के लिए मिसाल पेश की। इतना ही नहीं, प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब भी कानपुर की अपूर्वा अग्रवाल को घोषित किया गया।

स्मृति चिन्ह देकर खिलाड़ियों का किया गया सम्मान 
कानपुर के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कानपुर बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों श्याम मिश्रा, अरुण शर्मा, प्रकाश माहेश्वरी, वीरेन्द्र त्रिपाठी, संजय गुप्ता, मनीष हज़ारिया, अजय सागर यादव, संकल्प दीक्षित, मुकेश, विजय यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह, स्वाति बाजपेई, आरती शर्मा ने बधाई दी। कानपुर बॉक्सिंग संघ के सचिव संजीव दीक्षित ने सभी पदक विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Comment