ओलंपिक दिवस पर विभिन्न स्थानों पर होगा 19 खेलों का आयोजन

 

  • ओलिंपिक रन की बजाय कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, हॉकी, फुटसाल, पावरलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, कराते, स्केटिंग, रस्साकशी, मलखंब आदि खेलों का होगा आयोजन

कानपुर, 22 जून। कानपुर ओलिंपिक संघ (Kanpur Olympic association) हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक दिवस (International Olympic day) को पूर्ण उत्साह के साथ मनाने जा रहा है। रजत आदित्य दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष हीट वेव (Heat wave) के कारण ओलिंपिक रन (Olympic run) स्थगित कर ओलिंपिक दिवस पर विभिन्न स्थानों पर 19 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कबड्डी (Kabaddi), खो-खो (kho kho), हैंडबॉल handball), हॉकी (hockey), फुटसाल Futsal), पावर लिफ्टिंग (powerlifting), बॉक्सिंग (boxing), ताइक्वांडो (taikwondo), कराते (karate), स्केटिंग (skating), रस्साकशी, मलखंब आदि आयोजित किया जा रहा है जो कई विद्यालयों और मैदानों में आयोजित होगा। इस आयोजन में खेल जगत के लोग पूरे उत्साह से जुटेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा और समस्त खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र आदि भी प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी विपिन सोनकर ने दी।

Leave a Comment