विनर्स, स्काई, भारत एवं इलेवन स्टार ने दर्ज की जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

कानपुर, 16 जनवरीकानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत खेले गये मैचों में विनर्स, स्काई, भारत एवं इलेवन स्टार की टीमों ने विजय दर्ज की। 

पी०ए०सी० मैदान पर विनर्स क्लब ने केसीसी पर 8 विकेट से जीत हासिल की। केसीसी क्लब ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाए। राव ऋितुराज सिंह ने 48 रन एवं रवि वर्मा ने 42 रन बनाए। रिषभ यादव ने 19 पर 2 एवं भवानी सिंह ने 21 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में विनर्स क्लब ने 26.3 ओवर में 2 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। प्रबल केशरवानी ने 44 एवं अमन सिंह चौहान ने नाबाद 67 रन बनाए। द्रव्य कुमार कुशवाहा ने 14 रन पर 1 विकेट लिया। 

राम लखन भट्ट मैदान पर स्काई क्लब ने प्रताप इंटरनेशनल स्कूल को 2 विकेट से हराया। प्रताप इंटरनेशनल स्कूल की टीम 23 ओवर में महज 95 रन पर ऑल आउट हो गई। रेनुवेन्द्र ने 34 रन बनाए। माधव गुप्ता ने 22 पर 5 एवं अनिरूद्ध सिंह ने 17 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में स्काई क्लब ने 32.2 ओवर में 8 विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीता। विवेक कुमार ने 21 एवं माधव गुप्ता ने नाबाद 15 रन बनाए। आशीष कुमार ने 26 पर 3 एवं देवेन्द्र सिंह ने 14 रन पर 2 विकेट झटके। 

सप्रू मैदान पर भारत क्लब ने एस एस क्लब को 107 रनों से मात दी। भारत क्लब ने 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन बनाए। त्रिभुवन दीक्षित ने 48, शिवा राजपूत ने 34 एवं सागर सिंह ने 21 रन का योगदान दिया। शुभ राज ने 18 रन पर 5, अविनाश कुमार ने 18 पर 2 एवं प्रांजल यादव ने 31 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में एस० एस० क्लब  की टीम 21.1 ओवर में 42 रन पर ऑल आउट हो गई। देवेन्द्र सिंह चौहान ने 10 पर 4, दर्श उपाध्याय ने 16 पर 4 एवं त्रिभुवन दीक्षित ने 6 रन पर 2 विकेट लिए।

आापीसीए मैदान, श्यामनगर में कानपुर ग्राण्ड ने इलेवन स्टार को 5 विकेट से हराया।। कानपुर ग्राण्ड ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। विराट सिंह ने 52, साहिल कटियार ने 29 एवं मो०सानियाल ने 26 रन बनाए, शोएब अली ने 30 पर 4 एवं रिशु वर्मा ने 34 रन पर 2 विकेट लिए। इलेवेन स्टार ने 27.3 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाए एयर 5 विकेट से मैच पर कब्जा जमाया। रोहित कुमार ने 34, आयुष ने नाबाद 31, आयुष यादव ने 30 एवं शरद यादव ने 23 रन बनाए। विराट सिंह ने 29 रन पर 3 विकेट लिए। 

 

Leave a Comment