- केडीएमए क्रिकेट लीग में पीएसी व वैदिक यूनियन ने भी दर्ज की जीत
कानपुर, 1 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत बुधवार को तीन मैदानों पर हुए रोमांचक मुकाबलों में विनर्स क्रिकेट क्लब, पीएसी और वैदिक यूनियन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
एवरेस्ट मैदान: प्रियांशु-रितुराज की शतकीय जोड़ी से विनर्स की शानदार जीत
खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवरों में 258 रन बनाए। अलमास शौकत ने दमदार 131 रन की पारी खेली, जबकि मुकुल यादव ने 32 और अभिषेक जायसवाल ने 23 रन बनाए। विनर्स की ओर से आदित्य दीक्षित ने 49 रन पर 3 विकेट, विशाल यादव ने 36 रन पर 2 और प्रियांशु रावत ने 49 रन पर 2 विकेट लिए।
जवाब में विनर्स क्रिकेट क्लब ने प्रियांशु रावत (104 रन) और रितुराज सिंह (123 रन) की शतकीय पारियों की बदौलत 25.6 ओवरों में 6 विकेट पर 260 रन बनाकर 4 विकेट से जीत हासिल की।
पीएसी मैदान: संदीप मित्तल की नाबाद शतकीय पारी से पीएसी विजयी
ग्रेजुएट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरों में 6 विकेट पर 289 रन बनाए। विनायक सिंह ने शानदार 89 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि देवाशीष श्रीवास्तव (49), बिलाल फिरोज (45) और युवराज पाण्डे (41) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
पीएसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संदीप मित्तल की नाबाद 135 रन की पारी की बदौलत मात्र 27.3 ओवरों में 4 विकेट पर 292 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। विराट जायसवाल (54) और मयंक सिंह (53) ने भी अर्द्धशतक लगाए।
राम लखन भट्ट मैदान: वैदिक यूनियन की 7 विकेट से जीत
वन्डर वूमैन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन बनाए। शिबू सिंह पाल ने 56 और भावी सिंह पटेल ने 31 रन बनाए। वैदिक यूनियन की ओर से विकास पाठक ने 3 और नीरव सचान ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वैदिक यूनियन ने अनंत शर्मा (52), असित यादव (37 नाबाद), प्रथ्वी यादव (21) और तनुष अवस्थी (23) के योगदान से 29.1 ओवरों में 3 विकेट पर 137 रन बनाकर मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया।