कानपुर और पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के बीच होगा विजेता का फैसला

 

  • कमला क्लब में आज खेला जाएगा सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी क्रिकेट का फाइनल

कानपुर। कानपुर यूनिवर्सिटी (CSJMU) ने बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को 7 विकेट से और पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर ने आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर को हराकर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब दोनों विजेता टीमों का खिताबी मुकाबले में सोमवार को कमला क्लब आमना सामना होगा। वहीं तीसरे और चौथे स्थान के लिए आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर और बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की टक्कर होगी।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में 7 विकेट पर 136 रन बनाए। आकाशदीप पटेल ने 62 और राज नायक ने 26 रन बनाए, जबकि अनुज पाल, आयुष्मान और शशांक अवस्थी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में कानपुर यूनिवर्सिटी ने अमन यादव के 52 रनों की मदद से 21 ओवर में 3 विकेट खोकर आवश्यक रन बना लिए। अमन यादव मैन ऑफ द मैच चुने गए।

दूसरे सेमी फाइनल में आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने 35 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। यश शर्मा ने 43 और भानु प्रताप सिंह राजपूत ने 39 रन बनाए। अमर चौधरी, जमशेद आलम और त्रिपुरेश सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में त्रिपुरेश के 74 रनों की मदद से 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे। त्रिपुरेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Leave a Comment