- काउण्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम स्व अरुण अवस्थी T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांच चरम पर
कानपुर, 19 नवम्बर।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध काउण्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम स्व. अरुण अवस्थी T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में मंगलवार का दिन रोमांच से भरपूर रहा। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए दोनों मैचों में वान्डर्स क्लब और खेरापति एथलेटिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जिससे टूर्नामेंट का उत्साह और बढ़ गया है।
वान्डर्स क्लब की धमाकेदार जीत
पहले क्वार्टर फाइनल में साउथ जिमखाना ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बनाए। टीम की ओर से रंधीर सिंह ने 28, मानस शुक्ला ने 26 और दिव्यांश साहू ने 20 रन का योगदान दिया। वान्डर्स की गेंदबाजी में हिमेन्द्र यादव, साहुल वर्मा और हसीन अहमद ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वान्डर्स क्लब ने निलेश कील की बेहतरीन नाबाद 65 रन की पारी की बदौलत 17.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाते हुए 3 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के बल्लेबाजों ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए जीत पर मुहर लगाई।
खेरापति एथलेटिक्स की 4 विकेट से शानदार जीत
दिन के दूसरे क्वार्टर फाइनल में राइडर्स क्लब ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाए। देवांश तिवारी के 40 व अमन ठाकुर के 37 रन की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची। खेरापति के शैलेन्द्र पाल ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 20 रन पर 3 विकेट चटकाए, जबकि राम बाबू सिंह ने 2 विकेट हासिल किए।
जवाब में खेरापति एथलेटिक्स ने विराट सिंह की 51 रन की शानदार पारी और शैलेन्द्र पाल के 29 रन की मदद से लक्ष्य को 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से बल्लेबाजों ने परिस्थिति के अनुसार जिम्मेदारी निभाई और 4 विकेट से जीत दर्ज की।