डा अभिषेक, डा फहीम और अफाक के खेल से KCPL के फाइनल में पहुंचा वालिया हेल्थकेयर

 

  • अचीवर्स को 8 विकेट से दी पटखनी, ब्लू वॉरियर्स ने 16 टू 60 क्लब को 2 विकेट से हराया

कानपुर, 17 जून। डा अभिषेक और डा फहीम की शानदार गेंदबाजी और अफाक की बल्लेबाजी के दम पर वालिया हेल्थकेयर ने रविवार रात अचीवर्स को 8 विकेट से हराकर कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल मैच 23 जून को खेला जाएगा।

रात में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अचीवर्स की टीम 17.5 ओवर में 84 रन पर ऑल आउट हो गई। उसके लिए अखिल ने 24 और हेमंत ने 20 रन का योगदान दिया। डा अभिषेक और डा फहीम ने 3-3 विकेट झटके। खास बात ये है कि डा फहीम ने मात्र 11 गेंदों में 5 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। विजय चौहान के खाते में भी 2 विकेट गए। इसके जवाब में वालिया हेल्थकेयर ने अफाक (बाबा) के 43 रनों की मदद से लक्ष्य को 2 विकेट खोकर महज 5 ओवर में हासिल कर लिया। अफाक ने महज 16 गेंदों की पारी में 7 चौके और 2 छक्के जमाए।

रजत और अमित के खेल से जीता ब्लू वारियर्स

इसी प्रतियोगिता के एक अन्य मैच में ब्लू वारियर्स ने रोमांचक मुकाबले में 16 टू 60 क्लब को 2 विकेट से हरा दिया। 16 टू 60 क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रन बनाए। रोहित गुप्ता ने 42 और उमाशंकर ने 37 रन बनाए। रजत वर्मा ने 5 विकेट झटके, जबकि अमित गौर को भी एक विकेट मिला। जवाब में ब्लू वारियर्स ने अमित गौर के 53 रनों की मदद से 18 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाकर जीत हासिल की। 16 टू 60 क्लब के लिए अनिल गुप्ता ने 3 विकेट चटकाए।

Leave a Comment