कानपुर, 2 मई। “एक व्यक्ति एक मत, एक मत एक मूल्य, एक मूल्य एक देश, एक देश अनेक भविष्य ” और “आराम छोड़ घर को त्यागो, वोट करो अब तो जागो” की अपील के साथ हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज के स्काउट और गाइड बच्चों ने तपती गर्मी में विकल जनमानस को आग्रह के साथ पानी पिलाकर राहत दी। भारत स्काउट और गाइड के संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के परिप्रेक्ष्य में गुरुवार से प्रारंभ निःशुल्क पेयजल शिविर का शुभारंभ एडल्ट कमिश्नर डॉ पंकज शुक्ला और प्रधानाचार्या श्वेता गुप्ता ने किया। गाइड छात्राओं ने आने जाने वाले लोगों को पानी पिलाने के साथ,मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। शिविर में लीडर ट्रेनर नीता त्रिपाठी, स्काउट मास्टर सर्वेश तिवारी, सहायक स्काउट मास्टर आशीष सिंह, गाइड कैप्टन अलका द्विवेदी, डॉ सुधांशु त्रिपाठी, मोहित तिवारी, ब्रजेश अवस्थी, संजय मिश्रा, गाइड बच्चे अंशिका सिंह, सिमरन अहिरवार, सोनाली सिंह, प्रियंका, राखी, पारुल चौरसिया, अंशिका मौजूद रहे।