- गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता में ट्राइडेंट ने कानपुर ग्रीन को 74 रन से जबकि मार्कोस जायंट्स ने कानपुर रेड को 50 रनों से हराया
कानपुर, 27 मई। डा वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट अकेडमी के बैनर तले नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में आयोजित गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में ट्राइडेंट ने कानपुर ग्रीन को 74 रन से जबकि दूसरे मैच में मार्कोस जायंट्स ने कानपुर रेड को 50 रनों से मात दी।
डीएवी ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में ट्राइडेंट ने 6 विकेट पर 173 रन बनाए। विष्णु ने 65, देवांश ने 31 और तरुण ने 28 रन बनाए। साहिल और धीराज ने 2-2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में कानपुर ग्रीन की टीम 99 पर ऑल आउट हो गई। साहिल ने 24 और वेद ने 23 रन बनाए। जतिन और देवांश ने 3-3 तो विष्णु ने 2 विकेट झटके। विष्णु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
दूसरे मैच में मार्कोस जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए। चैतन्य गहलोत ने 62 और गजेंद्र ने 40 रन का योगदान दिया। सक्षम बाजपेई ने 3 और गुलाम ने 2 विकेट लिए। इसके जवाब में कानपुर रेड 18.2 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। विष्णु सिंह ने 33 और अंकित कश्यप ने 24 रन बनाए। नीरज शाक्य ने 4 विकेट लिए तो सत्य प्रकाश यादव ने भी 2 विकेट झटके। चैतन्य गहलोत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मार्कोस के कप्तान अश्विनी बाथम ने एक शानदार कैच लपका, जिसने मैचबका रुख उनकी और मोड दिया।