लड़कों में वीरेंद्र स्वरुप h2 ब्लॉक और लड़कियों में डी पी एस कल्याणपुर बने विजेता

 

  • नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर में शतरंज प्रतियोगिता का समापन

कानपुर। नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर, कानपुर में 12 से 13 दिसंबर तक हुई शतरंज प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। फाइनल राउंड के उपरांत कक्षा 3 से 5 बालक वर्ग में वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर h2 ब्लॉक किदवई नगर 8.5 अंक के साथ विजेता बना। 6 अंक लेकर श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी दूसरे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। डी पी एस कल्याणपुर ने 5 अंक हासिल किए। वहीं बालिका वर्ग में डी पी एस कल्याणपुर 8 अंक के साथ विजेता बना तो वीरेंद्र स्वरुप h2 ब्लॉक किदवई नगर 6 अंक के साथ दूसरे तो नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर तीसरे पायदान पर रहा। वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर ‘एन ब्लॉक 5 अंक के साथ चौथे नंबर पर रहा। कक्षा 6 से 8 बालक वर्ग में डॉ वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर 10 अंक के साथ विजेता बना, डी पी एस कल्याणपुर 8 अंक लेकर दूसरे, इसकोमया एकेडमी तीसरे और नर्चर इंटरनेशनल कल्याणपुर 7 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में डी पी एस कल्याणपुर 8 अंक के साथ विजेता बना, जबकि डॉ० वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर 6 अंक के साथ दूसरे और डी पी एस आजाद नगर तीसरे स्थान पर रहा। द चिन्टल्स कल्याणपुर ने 5 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया। कक्षा 9 से 12 बालक वर्ग में के डी एम ए बर्रा 9 अंक लेकर पहले, डॉ० वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर 9 अंक के साथ दूसरे, डी पी एस आजाद नगर 7 अंक के साथ तीसरे और डी पी एस कल्याणपुर 6 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा। कक्षा 9 से 12 बालिका वर्ग में डॉ वीरेंद्र स्वरूप किदवई नगर 8 अंक लेकर टॉप पर रहा तो डी पी एस आजाद नगर 6 अंक के साथ दूसरे, नर्चर इंटरनेशनल कल्याणपुर तीसरे, के आर एजुकेशन सेंटर 5 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा।

बोर्ड विजेताओं को भी मिला पुरस्कार

कक्षा 3 से 5 बालिका वर्ग 

1st बोर्ड- अंशिका मिश्रा (वीरेंद्र स्वरूप h2 ब्लॉक)

2nd बोर्ड -अविष्का (नर्चर इंटरनेशनल स्कूल बर्रा)

3rd बोर्ड – जिज्ञासा श्रीवास्तव (श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी)।

4rth बोर्ड – अनन्या मिश्रा ( इसकोमया एकेडमी)।

बालक वर्ग

1st बोर्ड- अद्विक माहेश्वरी (वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर एच 2 ब्लॉक किदवई नगर)

2nd बोर्ड – अरनव गुप्ता (द चिंतल स्कूल रतनलाल नगर)

3rd बोर्ड – वंश श्रीवास्तव (फ्लोरेस्ट इंटरनेशनल स्कूल)

4th बोर्ड – आर्यमन भारतीया ( जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल)

( कक्षा 6 से 8)

 बालिका वर्ग :– 

1st बोर्ड – आशी श्रीवास्तव ( फ्लोरेस्ट इंटरनेशनल )

2nd बोर्ड – अन्वी सिंह (डॉक्टर वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर उन्नाव )

3rd बोर्ड – जानवी सिंह ( द चिन्तल्स स्कूल कल्याणपुर)

4rth बोर्ड- यशस्वी (नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर)

बालक वर्ग :-

1st बोर्ड – अप्रतिम शुक्ला (डी पी एस आजाद नगर)

 2nd बोर्ड – मौलिक सक्सेना (डॉ वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर एच2 ब्लॉक)

3rd बोर्ड – आकाश ( नर्चर इंटरनेशनल स्कूल कल्याणपुर)

4th बोर्ड – रितिक मौर्या (श्री राम एजुकेशन सेंटर पनकी)

(कक्षा 9 से 12 वर्ष )

बालिका वर्ग :- 

1st बोर्ड – यातिका निगम ( डॉक्टर वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर एच2 ब्लॉक)

2nd बोर्ड – सृष्टी मौर्या (दयानंद दीनानाथ विद्या निकेतन)

3rd बोर्ड – सांनवी पांडे ( डी पी एस कल्याणपुर)। व वंशिका सिंह (के आर एजुकेशन सेंटर) 

4th बोर्ड- सुवज्ञा सिंह ( नर्चर इंटरनेशनल कल्याणपुर) 

बालक वर्ग 

1st बोर्ड – अनिरुद्ध कुमार गौतम (डॉक्टर वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर उन्नाव)

2nd बोर्ड – अतुल्य ठाकुर (डी पी एस कल्याणपुर) 

3rd बोर्ड – प्रखर (के आर एजुकेशन सेंटर) 

4th बोर्ड- हर्ष प्रताप ( नर्चर इंटरनेशनल कल्याणपुर) 

इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि डी.सी.पी कानपुर वेस्ट विजय धुल एवं सम्मानित अतिथि के रूप में यूपी चेस एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल कुमार रायजादा का स्वागत सहसचिव सचिन चित्रांशी द्वारा स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। इस प्रतियोगिता के विजयी छात्र एवं छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सहसचिव सचिन चित्रांशी, निर्देशिका रितु चित्रांशी एवं प्रधानाचार्या परविंदर कौर भी उपस्थित रहीं। कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव, स्कूल की क्रीड़ा अधीक्षक सौम्या शुक्ला, क्रीडा अध्यापक गौरव उपाध्याय द्वारा यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। इस शतरंज प्रतियोगिता का परिणाम चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा एवं विकास निषाद ने प्रस्तुत किये।

 

 

 

 

 

Leave a Comment