वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी, सेंट एलायसेस और मैथाडिस्ट स्कूल ने जीती सी.आई.एस.सी.ई. अन्तरविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • सी.आई.एस.सी.ई. अन्तरविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले संपन्न
  • जैपुरिया स्कूल दो वर्गों में उपविजेता, अंतिम गेंद तक रोमांच में डूबा 17 वर्ष आयु वर्ग का मुकाबला

 

कानपुर, 26 मई।

सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल, सेंट एलायसेस स्कूल तथा मैथाडिस्ट स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में जैपुरिया स्कूल परिसर में आयोजित सी.आई.एस.सी.ई. अन्तरविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। विभिन्न आयु वर्गों (U-14, U-17, U-19) में खेले गए फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।

17 वर्ष आयु वर्ग: अंतिम गेंद तक बना रोमांच

जैपुरिया स्कूल और वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर, अवधपुरी के बीच खेले गए 17 वर्ष आयु वर्ग के मुकाबले ने दर्शकों को आखिरी गेंद तक बांधे रखा। कड़े संघर्ष के बाद वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी की टीम ने यह मैच 7 रनों से जीतकर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि जैपुरिया स्कूल को उपविजेता घोषित किया गया।

14 वर्ष आयु वर्ग: सेंट एलायसेस की एकतरफा जीत

14 वर्ष आयु वर्ग के फाइनल में सेंट एलायसेस स्कूल ने जैपुरिया स्कूल को 8 विकेट से पराजित करते हुए खिताबी जीत दर्ज की। सेंट एलायसेस की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

19 वर्ष आयु वर्ग: मैथाडिस्ट हाई स्कूल का दबदबा

19 वर्ष आयु वर्ग में मैथाडिस्ट हाई स्कूल ने सेंट लारेंस स्कूल को 9 विकेट से हराकर प्रतियोगिता का समापन शानदार तरीके से किया। मैथाडिस्ट की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सधी हुई पारी खेली और आसान जीत दर्ज की।

प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर जैपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य गणेश तिवारी, उप प्रधानाचार्य एम.के. मिश्रा, एवं वरिष्ठ शिक्षकों में सुशील चंद्रा, अरुण दत्ता और शरद मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment