विराज, अथर्व और माहिरा ने जीता कराटे का खिताब

 

 

  • कानपुर डिस्ट्रिक्ट सिलेक्शन 2023 के तहत जयनारायण विद्या मंदिर में संपन्न हुआ सब जूनियर बच्चों का ट्रायल

कानपुर। जय नारायण विद्या मंदिर स्कूल विकास नगर, कानपुर में 15 अक्टूबर को कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर की तरफ से सब जूनियर बच्चो का ट्रायल संपन्न हुआ। 6 वर्ष काता के बालक वर्ग में विराज वर्मा प्रथम, ध्रीतमान द्वितीय और व्योम अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 7 वर्ष काता के बालक वर्ग में अथर्व प्रथम, रियान अहमद द्वितीय और बिनय, अदवित साहू तृतीय रही। इसी तरह बालिका वर्ग में माहिरा रहमान प्रथम रहीकुमिते में बालक वर्ग में रेयांश चौधरी प्रथम, संकलन बिस्वास दूसरे,  देवांश रस्तोगी तीसरे स्थान पर रहे, जबकि बालिका वर्ग में हर्षाली सोनेजा प्रथा, मरियम अली खान ने दूसरा स्थान हासिल किया। 9 वर्ष काता बालक वर्ग में अली जफर पहले, अबान अहमद दूसरे और  रुद्रांश शुक्ला, विराज सेनापति तीसरे स्थान पीए रहे। वहीं कुमिते में बालक वर्ग में अली जफर प्रथम और विराज सेनापति दूसरे स्थान पर रहे।25 किलोग्राम वर्ग में रुद्रांश शुक्ला प्रथम और धैर्य गुप्ता द्वितीय, जबकि 10 वर्ष वर्ग काता में रुद्र नारायण प्रथम तो बालिका वर्ग में श्रृष्टि पाल प्रथम और श्रीवरना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 10 वर्ष कुमिते बालक में रुद्र नारायण तो बालिका वर्ग में सृष्टि पाल प्रथम और श्रीवरना द्वितीय स्थान पर रहीं। 11 वर्ग में काता के बालक वर्ग में अभ्युदय सिंह प्रथम, कुशाग्र आनंद द्वितीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में लक्ष्मी पाल प्रथम, समरथ कौर नायर द्वितीय रहीं। कुमिते बालक वर्ग में आराध्य शर्मा और बालिकाओं में आराध्या त्रिवेदी विजेताबने। 42 किलोग्राम में आशी टंडन ने बाजी मारी। 12 वर्ष बालक वर्ग के 55 किलोग्राम में अभ्युदय पांडे प्रथम और अरनव सिंह द्वितीय रहे तो 42 किलोग्राम में आशी टंडन विजेता रहीं। 13 वर्ष काता के बालिका वर्ग में श्रेया पाल विजेता बनीं, जबकि कुमिते बालक वर्ग 40 किलोग्राम में रवीश कटियार प्रथम, 50 वर्ग में आशीष यादव प्रथम रहे। बालिका वर्ग में 42 किलोग्राम में अमिशी वर्मा, 47 किलोग्राम में श्रेया पाल और 52 किलोग्राम में सांवी कटियार प्रथम स्थान पाने में कामयाब रहीं। 

इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. संतराम द्विवेदी ने माता सरस्वती को पुष्प अर्पण कर एवम ज्योति प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ कानपुर के सचिव सुनील कुमार शुक्ला, अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, रेफरी कमीशन विजय कुमार , कोषाध्यक्ष बाबुल वर्मा, सभाजीत वर्मा, सचिव क्रीड़ा भारती आशुतोष सत्यम झा , चेयरमैन जगदीश नारायण, उपाध्यक्ष यू .एस गौतम यह सभी मौजूद रहे, वही मोंटी निषाद, संदीप तिवारी, शिवम सिंह राजावत, अभिषेक गौतम, शालिनी, सोनू वर्मा, आदि ने रेफरी एवम जज की भूमिका निभाते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाया।

Leave a Comment