- तूफानी बैटिंग – सटीक गेंदबाजी के दम पर रेंजर्स पर 38 रनों की बड़ी जीत दर्ज
- 51 गेंदों पर 97 रन बनाने वाले विकास सिंह बने हीरो, जितेश सितानी ने 4 विकेट लेकर रेंजर्स की कमर तोड़ी
कानपुर, 15 जनवरी।
युनाइटेड चैंपियंस लीग के रोमांचक मुकाबले में ऑरेंज आर्मी UCL ने रेंजर्स UCL को 38 रनों से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। मैच का सबसे बड़ा आकर्षण विकास सिंह की विस्फोटक पारी रही, जिन्होंने मात्र 51 गेंदों पर 9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 97 रन ठोके और मैच का रुख ऑरेंज आर्मी की ओर मोड़ दिया।
ऑरेंज आर्मी की मजबूत शुरुआत और विशाल स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑरेंज आर्मी की शुरुआत धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम में विकास सिंह ने मैच का गति दी। दमनदीप सिंह ने 42 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि अंत में आदित्य एस ने 13 गेंदों पर 32* रन बनाकर स्कोर को गति दी। टीम ने 25 ओवरों में 6 विकेट पर 257 रन बनाए। रेंजर्स की ओर से अमित ने 2 विकेट हासिल किए।
रेंजर्स की संघर्षपूर्ण लेकिन असफल कोशिश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेंजर्स टीम दबाव में नजर आई। कुश ने 28 गेंदों में 57 रन बनाकर उम्मीद जगाई, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे। आयुष अग्रवाल ने 23 रन बनाए। ऑरेंज आर्मी के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए रेंजर्स की पारी 22.5 ओवर में 219 रनों पर समेट दी।
जितेश सितानी की घातक गेंदबाजी
ऑरेंज आर्मी की जीत में गेंदबाज जितेश सितानी (जीतू) की भूमिका अहम रही। उन्होंने 5 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके। सतपाल सिंह (सत्तू) और विकास सिंह ने भी 2-2 विकेट लेकर शानदार सहयोग दिया। मैच के अंपायर सतीश पांडे और विशाल मिश्रा रहे।
मैच का परिणाम संक्षेप में
▪️विजेता: ऑरेंज आर्मी UCL
▪️अंतर: 38 रन
▪️मैन ऑफ द मैच: विकास सिंह (97 रन)
▪️सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: जितेश सितानी – 4 विकेट