- वैदिक धर्म सभा में हुआ रोमांचक मुकाबला
कानपुर, 1 दिसंबर।
गोविंद नगर स्थित वैदिक धर्म सभा में कल 20,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि वाली एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कानपुर चेस एसोसिएशन के तत्वाधान में सम्पन्न हुई। विभिन्न आयु वर्गों के कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया और कुल 6 राउंड खेले गए।

विकास निषाद बने चैंपियन
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विकास निषाद ने 5.5 अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल कर ₹3,000 नगद पुरस्कार व ट्रॉफी जीती।

युवा खिलाड़ी शुभ अवस्थी आकर्षण का केंद्र
15 वर्षीय शुभ अवस्थी ने कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को मात देते हुए कुल 4.5 अंक प्राप्त कर पाँचवाँ स्थान सुरक्षित किया, जिससे वे प्रतियोगिता के प्रमुख आकर्षण रहे।
पुरस्कार वितरण
मुख्य अतिथि वरिष्ठ खिलाड़ी वीरेंद्र सिंह चंदेल ने विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर श्री बाल गोविंद अवस्थी रहे। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सेक्रेट्री दिलीप श्रीवास्तव ने दी।
विजेता खिलाड़ियों की सूची
स्थान खिलाड़ी अंक पुरस्कार
1st विकास निषाद 5.5 ₹3,000 + ट्रॉफी
2nd मृदुल शुक्ला 5 ₹2,500 + ट्रॉफी
3rd संजीव मिश्रा 4.5 ₹2,000 + ट्रॉफी
4th ए. पी. सिंह 4.5 ₹1,500
5th शुभ अवस्थी 4.5 ₹1,000
6th एमएस सिद्दीकी 4.5 ₹1,000
विशेष वर्ग पुरस्कार
- 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग : सुरेन्द्र कुमार मिश्रा (4 अंक) – ₹1,000
- महिला वर्ग : अनुश्री टंडन (3 अंक) – ₹1,000 (स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल)
- 15 वर्ष से कम आयु वर्ग : अदयांश सिंह चंदेल (3 अंक) – ₹1,000