- वालीबॉल और खो-खो में दोनों वर्गों में चैंपियन
कानपुर, 9 दिसंबर।
महाराजपुर विधानसभा द्वारा आयोजित संसदीय-विधायक खेल स्पर्धा 7 एवं 8 दिसंबर 2025 को एक्सेस कॉलेज, आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज और ग्रीन पार्क स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए वॉलीबॉल और खो-खो के जूनियर एवं सब-जूनियर दोनों वर्गों में विजेता बनकर परचम लहराया।
एथलेटिक्स में भी शानदार प्रदर्शन
एथलेटिक्स में विद्यालय के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
काव्या सिंह – गोल्ड (100 मीटर, जूनियर बालिका)
शिवम यादव – गोल्ड (100 मीटर, जूनियर बालक), सिल्वर (लॉन्ग जंप), सिल्वर (शॉट पुट)
अंश – ब्रॉन्ज (शॉट पुट)
दिव्यांश – सिल्वर (शॉट पुट)
सभी पदक विजेताओं को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सरसौल, श्रीमती निधि पांडे द्वारा पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
विद्यालय परिवार का सम्मान और शुभकामनाएँ
जीत की इस सफलता पर विद्यालय प्रबंधक श्री मोहन तिवारी, निर्देशक शुभम तिवारी, प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता गुप्ता एवं रेनू श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव एवं सुलोचना यादव को शुभकामनाएँ दीं।