- डी.डी. विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर चकेरी में देशभक्ति, संस्कृति और अनुशासन का भव्य प्रदर्शन, दर्शक झूम उठे
कानपुर, 22 दिसंबर।
साहित्यिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक एवं देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत विद्या निकेतन संस्थान का वार्षिकोत्सव “प्रेरणा–3 (2025)” डी.डी. विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर, चकेरी में अत्यंत हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। “साहित्य, संगीत, नृत्य क्रीड़ा का संगम” थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कानपुर प्रांत के वर्तमान प्रांत प्रचारक श्री राम जी (भाई साहब) ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथि परिचय की भूमिका श्रीमती सरिता गुप्ता (प्रधानाचार्य) ने निभाई।
विद्यालय परिवार की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री मोहन तिवारी, निर्देशक शुभम तिवारी, प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव, भावना भदोरिया, दीपा यादव, खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, सुलोचना यादव सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
सरस्वती वंदना से लेकर देशभक्ति तक, हर प्रस्तुति ने बटोरी तालियां
कार्यक्रम का श्रीगणेश विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद आर्मी नृत्य के माध्यम से छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत भावनाओं की ऐसी प्रस्तुति दी कि उपस्थित अतिथि एवं अभिभावक भावविभोर हो उठे।
योग, पिरामिड और शारीरिक दक्षता का अद्भुत प्रदर्शन
“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है” की अवधारणा को साकार करते हुए बच्चों ने पिरामिड एवं योगा के विविध प्रदर्शन प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर दर्शकों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं।
संस्कृति, इतिहास और वीरता का जीवंत मंचन
कार्यक्रम में महाभारत, रानी अबक्का, वंदे मातरम, कालबेलिया (राजस्थान डांस), वाइब्रेंट इंडिया, योद्धा और डांडिया जैसी प्रस्तुतियों ने मंच को जीवंत कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से डी.डी. विद्या निकेतन का प्रांगण गूंज उठा।
एनसीसी कैडेट्स की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रस्तुति बनी आकर्षण का केंद्र
कक्षा 9 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ऑपरेशन सिंदूर कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन, समर्पण और देशसेवा की भावना का प्रभावशाली संदेश दिया।
परिवहन मंत्री का संदेश, अभिभावकों की भारी उपस्थिति
वार्षिक उत्सव के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह द्वारा बच्चों के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया गया। बड़ी संख्या में अभिभावकों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर उत्सव का आनंद लिया।
सफल मंच संचालन और विद्यालय परिवार का योगदान
मंच संचालन विद्यालय की छात्राएं आकांक्षा यादव, अक्षिता सिंह, जबकि कार्यक्रम संचालन खुशी ओमर एवं शिवानी पटेल द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। समस्त शिक्षक–शिक्षिकाओं एवं विद्यालय परिवार की सक्रिय भूमिका ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।