आकाश के शतक से वीनस क्लब ने रचा विजय का इतिहास

 

 

 

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग में पांच मुकाबले खेले गए, रोमांच से भरपूर रहा खेल का दिन

 

कानपुर, 22 अप्रैल।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत आज पांच रोमांचक मुकाबले खेले गए। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया।

आकाश सिंह का शतक, वीनस क्लब की बड़ी जीत

वीनस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 321 रन बनाए।

आकाश सिंह ने शानदार 120 रन की पारी खेली।

अमन ने 86 और अतुल कार्तिकेय ने 44 रन बनाए।

बीवीएस की पूरी टीम मात्र 80 रन पर सिमट गई।

संस्कार शर्मा ने केवल 8 रन देकर 5 विकेट लिए।

परिणाम: वीनस क्लब 241 रनों से विजयी।

केडीएमए की शानदार रनचेज, रोवर्स को हराया

रोवर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर 243 रन बनाए।

अभिषेक यादव (71) और विकास यादव (48) ने अहम योगदान दिया।

केडीएमए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 29.4 ओवर में 245 रन बना लिए।

सुमित सिंह राठौर ने 86 और सत्यम दीक्षित ने 71 रन बनाए।

परिणाम: केडीएमए 6 विकेट से विजयी।

डायमंड क्लब की शानदार गेंदबाजी, वांडर्स ढेर

डायमंड क्लब ने 190 रन बनाए।

शिवांश यादव ने 65 रन बनाए

वांडर्स की टीम 145 रन पर ऑलआउट हो गई

सुव्रत तिवारी ने 3 विकेट लिए।

परिणाम: डायमंड क्लब 45 रनों से विजयी।

उत्कर्ष का जलवा, फ्रेंड्स क्लब ढेर

फ्रेंड्स क्लब की टीम 94 रन पर सिमट गई।

उत्कर्ष शर्मा ने 27 रन पर 5 विकेट झटके।

सिटी क्लब ने 8.4 ओवर में ही 99 रन बनाकर मैच जीत लिया।

कुनाल वर्मा ने 38 और प्रखर शुक्ला ने 26 रन बनाए।

परिणाम: सिटी क्लब 7 विकेट से विजयी।

अमन-लकी की जोड़ी से जेडी क्लब को बड़ी जीत

कानपुर जिमखाना 130 रन पर ऑलआउट हो गई।

नरेंद्र यादव ने 9 रन देकर 3 विकेट झटके।

जेडी क्लब ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अमन राजपूत ने 41 रन बनाए।

परिणाम: जेडी क्लब 8 विकेट से विजयी।

Leave a Comment