- रोशनशाह स्पोर्ट्स क्लब में हुआ रोमांचक मुकाबला, दर्शकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
- वीरपुर के आदर्श और रौतापुर के जैकी बने उत्कृष्ट खिलाड़ी
उन्नाव/कानपुर, 11 नवंबर।
ग्राम संवाइन में डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में रोशनशाह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित प्राइज मनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वीरपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रौतापुर की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।

आयोजन अध्यक्ष और पूर्व प्रधान अयाज़ खान ने बताया कि फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक और कड़ा रहा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का था, और दोनों सेटों में मामूली अंतर से अंक बने। दर्शकों में उत्साह चरम पर रहा, और खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर दर्शकों ने स्वयं भी नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की।
सेमीफाइनल मुकाबले भी रहे जोरदार
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जहीर ने बताया कि फाइनल से पहले खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबले भी बेहद कड़े रहे।
पहले सेमीफाइनल में रौतापुर ने आसीवन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में वीरपुर ने एफ-84 टीम को पराजित किया। इस मुकाबले में एफ-84 टीम के 72 वर्षीय खिलाड़ी संतराम बापू ने अपने अनुभव और जज्बे से सभी को प्रभावित किया, परंतु वीरपुर के आदर्श ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच का रुख अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया।
पुरस्कार वितरण में सम्मानित हुए खिलाड़ी
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार और व्यक्तिगत सम्मान से नवाजा गया। साथ ही दो उत्कृष्ट खिलाड़ियों — वीरपुर के आदर्श और रौतापुर के जैकी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल, डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल, ओम प्रकाश, निर्मल वर्मा, इलियास कुवैती, समसुद्दः अयाज़ खान, अनीस मास्टर, शिव प्रसाद चौधरी, खालिक, लालू खान और लईक अहमद खान मौजूद रहे।
अगले वर्ष भी होगा आयोजन
रेफरी के रूप में आशीष पांडे, तुषार गौरव दुबे, अनिल, अभिषेक और देवेंद्र ने जिम्मेदारी निभाई। प्रतियोगिता का संचालन चंद्रेश सिंह ने किया। आयोजन अध्यक्ष अयाज़ खान और वरिष्ठ उपाध्यक्ष जहीर ने घोषणा की कि यह प्रतियोगिता अगले वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित की जाएगी।