- निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी और कवि सम्मेलन में गूंजेगा ‘तुलसी के राम’ का स्वर, 30 जुलाई को मनाई जाएगी तुलसी जयंती
कानपुर, 28 जुलाई।
अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के तत्वावधान में, अक्षरा संस्था और जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कानपुर के संयुक्त प्रयास से संत तुलसीदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर दिनांक 30 जुलाई 2025, बुधवार को एक दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन कॉलेज सभागार में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।
श्रीरामचरितमानस की शिक्षाओं पर निबंध प्रतियोगिता
कार्यक्रम की शुरुआत होगी ‘श्रीरामचरितमानस में जीवनोपयोगी शिक्षाएं’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता से, जिसमें छात्र-छात्राएं तुलसीकृत रामकथा से जीवन मूल्यों को आधुनिक संदर्भों में प्रस्तुत करेंगे।
विचार संगोष्ठी: तुलसी साहित्य की प्रासंगिकता पर चर्चा
इसके बाद ‘तुलसीकृत समस्त साहित्य में मूल तत्व और वर्तमान में उनकी प्रासंगिकता’ विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेशभर के प्रख्यात विद्वान वक्ता अपने विचार प्रकट करेंगे।
कवि सम्मेलन में गूंजेगा ‘तुलसी के राम’
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में होगा ‘तुलसी के राम’ विषय पर कवि सम्मेलन, जिसमें लोकप्रिय कवि तुलसी साहित्य से प्रेरित काव्य पाठ करेंगे।
प्रतिभागियों को मिलेगा सम्मान
कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा एवं सभी आमंत्रित वक्ताओं और कवियों का सम्मान भी किया जाएगा।
प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी ने दी जानकारी
जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कानपुर के प्रधानाचार्य श्री अनिल त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और तुलसी साहित्य की वर्तमान प्रासंगिकता को जनमानस तक पहुँचाना है।