कराटे में वाराणसी बना चैंपियन, विजेताओं को मिला सम्मान

 

 

  • ICSE रीजनल कराटे प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
  • डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल में प्रतियोगिता का भव्य समापन

 

कानपुर, 05 अगस्त 2025

स्थानीय डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट, कानपुर में आयोजित अन्तर ICSE स्कूल U.P. रीजनल कराटे प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 14, 17 और 19 वर्गों के बालक-बालिका फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। वाराणसी की टीम ने कुल पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

विजेताओं को किया गया सम्मानित

समापन समारोह में नॉर्थ जोन कोऑर्डिनेटर श्रीमती वनिता मेहरोत्रा और स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. सुषमा मंडल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
डॉ. मंडल ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विजेता खिलाड़ी – उम्र और वर्गवार सूची

🥋 अंडर 17 बालिका वर्ग

आरना, अनन्या, प्रतिष्ठा, आरुषी, अमीषी, पलक, अरना प्रजापति, जीविषा, फरीन, कृति

🥋 अंडर 17 बालक वर्ग

अचिन्त्य, ईशान, फैंकलिन, गौरान्श, कुमार आरूष, श्रवन, एकांश, ओम, दिलजोत, दिव्याश, अरणव, आयुष, श्लोक

🥋 अंडर 19 बालिका वर्ग

आशी, अनिका, दीक्षा, पलक, जयश्वी, प्रतुषा, साक्षी, यशिता, वानी, जयन्तीका

🥋 अंडर 19 बालक वर्ग

आयुष, फान्सिंस कुलदीप, दक्ष, गौरव, मो० अली, अकील, सातविक, तुषार, रजत, पार्थ, वैभव, भूवनेन्द्र, देवाग्य

Leave a Comment