- आगरा ने देवीपाटन को 5-0 से हराया, सोनू का शानदार डबल अटैक
- वाराणसी ने बरेली को 2-0 से हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
Kanpur 17 April: सनातन धर्म विद्यालय ग्राउंड पर चल रही अंडर-20 अंतर मंडलीय स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन गुरुवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में वाराणसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरेली को 2-0 से पराजित किया।
टीम की ओर से विजय बहादुर और निखिल कुमार ने गोल दागे।
आगरा का आक्रामक प्रदर्शन, देवीपाटन को 5-0 से हराया
दूसरे मुकाबले में आगरा ने देवीपाटन पर पूरी तरह दबदबा बनाते हुए 5-0 से जीत दर्ज की। गोल करने वालों में पवन, सोनू (2 गोल), विवेक और युवराज शामिल रहे। सोनू ने दोहरा अटैक करते हुए दो गोल कर टीम की बढ़त मजबूत की।
सहारनपुर ने मेरठ को 1-0 से हराकर किया सेमीफाइनल में स्थान पक्का
तीसरा मैच मेरठ बनाम सहारनपुर के बीच खेला गया।
पहला हाफ बिना गोल के समाप्त हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में सहारनपुर ने आक्रामक रुख अपनाया। 40वें मिनट में सेंटर फारवर्ड परवेज ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मेरठ ने बराबरी की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली और सहारनपुर ने 1-0 से जीत दर्ज की।
तीसरे मैच के पूर्व एसडी कॉलेज के डायरेक्टर श्री अंशु ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया।