- प्रधानाचार्या जयंती मित्रा ने दी बधाई, कोच सतीश कुमार ने जताया गर्व, इटावा में हुआ राष्ट्रीय मुकाबला
कानपुर, 11 सितंबर।
CBSE नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 3 से 7 सितंबर तक इटावा के Amneev Vision School में किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जॉर्डन के ताइक्वांडो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अहमद अब्बू घोष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी मौजूदगी ने खिलाड़ियों में जोश और उत्साह भर दिया।
वंशिका का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा की कक्षा 9 की छात्रा वंशिका सिंह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय और शहर दोनों का गौरव बढ़ा।
विद्यालय परिवार की खुशी
विद्यालय की प्रधानाचार्या जयंती मित्रा ने वंशिका को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, उनके कोच सतीश कुमार ने कहा कि वंशिका की यह सफलता पूरे विद्यालय के लिए गर्व का विषय है। विद्यालय परिवार ने भी इस जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।