नरेंद्र की कोचिंग में तपकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जगह बना रहे कानपुर के क्रिकेटर

 

 

  • तनविका के बाद अब वंश निगम और प्राणवीर सिंह का हुआ उत्तर प्रदेश की अंडर 16 टीम में चयन
  • कानपुर में क्रिकेट की नई पौध तैयार कर रहे नरेंद्र, जल्द और खिलाड़ी भी होंगे यूपी क्रिकेट का हिस्सा

कानपुर। कानपुर में क्रिकेट की नई पौध तैयार कर रहे एक्स रणजी क्रिकेटर और कोच नरेंद्र सिंह की मेहनत अब रंग लाने लगी है। उनकी ट्रेनिंग पाकर शहर के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए उत्तर प्रदेश की टीम में जगह बना रहे हैं। इस कड़ी में नया नाम है वंश निगम और प्रणवीर सिंह का। कानपुर के ये दोनों खिलाड़ी नरेंद्र की कोचिंग में निखरकर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। इन दोनों का चयन अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम में हुआ हैं।

चमक बिखेरेंगे खिलाड़ी
नरेंद्र कुमार ने दोनों खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताते हुए उनके बेहतर भविष्य को कामना की है। उन्होंने कहा कि इन दोनों में ही काफी अच्छा पोटेंशियल है और दोनों अपने चयन को सार्थक साबित करेंगे। उन्होंने बताया कि वंश निगम जहां टॉप ऑर्डर में बैटिंग का स्पेशलिस्ट है तो वहीं प्राणवीर ऑफ स्पिनर हैं और दोनों ने ही घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यह उपलब्धि हासिल की है। नरेंद्र ने बताया कि उनकी अकादमी में और भी महीने हैं जो जल्द ही उत्तर प्रदेश के क्रिकेट फलक पर अपनी चमक बिखेरते नजर आएंगे।

तनविका को भी दिलाया मुकाम
गौरतलब है की नरेंद्र ने सर्विसेज की ओर से लंबे समय तक रणजी क्रिकेट खेलने के बाद कानपुर में कई स्कूलों के लिए क्रिकेटरों को तैयार करने में अपनी सेवाएं दी हैं। अब उन्होंने स्वयं को अकादमी के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनके सही स्थान तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। हाल ही में उनकी ट्रेनिंग में तैयार हुई तनविका गुप्ता ने भी लड़कियों की अंडर 15 प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम में जगह बनाई थी।

Leave a Comment