नेशनल डार्ट्स में यूपी की बादशाहत

 

 

 

  • 25वीं राष्ट्रीय डार्ट्स प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश को स्टेट ट्रॉफी, चार खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप के लिए चयन संभावित

 

Kanpur 24 July: 

कोलकाता के डीकेएस क्लब में 18 से 22 जुलाई 2025 तक आयोजित 25वीं राष्ट्रीय डार्ट्स प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डार्ट्स स्टेट ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

उद्घाटन में सांस्कृतिक रंग और अहम घोषणाएं

डार्ट्स खेल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ कोलकाता के विधायक श्री देबासिश कुमार द्वारा किया गया। महासचिव प्रशांत साह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि डार्ट्स को वर्ल्ड पुलिस गेम्स और वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में शामिल किया जा चुका है। 2026 में इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड मिलकर कॉमनवेल्थ डार्ट्स गेम्स आयोजित करेंगे, जिसमें सभी राष्ट्रमंडल देशों की टीमें भाग लेंगी।

यूपी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

यूथ वर्ग: कानपुर की अदीबा ने हरियाणा की अर्जुन को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

सीनियर बालिका वर्ग: उन्नाव की महिमा गौतम ने बंगाल की मुस्कान को 3-0 से हराया।

बालिका युगल: महिमा गौतम और नेहा गौतम की जोड़ी रही उपविजेता।

बालक वर्ग: कानपुर के अरयन साहू ने बंगाल के दीप कुमार शॉ को हराकर स्वर्ण जीता।

वेटरन वर्ग: गाजियाबाद के राम सीसोदिया क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर शीर्ष 4 में शामिल हुए।

उत्तर प्रदेश को मिला स्टेट ट्रॉफी और नकद पुरस्कार

सभी आयु वर्गों में पदकों के आधार पर उत्तर प्रदेश को “बेस्ट डार्ट्स स्टेट” घोषित किया गया और शैलेश कुमार को ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

साउथ कोरिया वर्ल्ड कप के लिए यूपी के चार खिलाड़ी संभावित

22 से 27 सितंबर को साउथ कोरिया में होने वाले डार्ट्स वर्ल्ड कप के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में उत्तर प्रदेश के चार नाम शामिल हुए हैं।

पुरुष वर्ग से:

शैलेश कुमार

राम सीसोदिया

अरयन साहू

अरिजित पॉल

महिला वर्ग से:

महिमा गौतम

रोमिता बोस

अकनशा दत्ता

मुष्कान कुशवाहा

कानपुर में डार्ट्स को मिलेगा नया आयाम

कानपुर डार्ट्स संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जो डार्ट्स को स्कूल, कॉलेज और अकादमी स्तर पर बढ़ावा देगी। इसके साथ ही इंटर स्कूल डार्ट्स चैंपियनशिप और जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रस्तावित है।

Leave a Comment