नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम की ऐतिहासिक विजय

 

 

 

  • हरिद्वार में आयोजित सुब्रत क्लासिक नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में यूपी का दबदबा
  • पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टीम चैंपियनशिप का खिताब जीतकर रचा इतिहास

 

कानपुर, 24 जनवरी।

दिनांक 17 से 21 जनवरी 2026 तक हरिद्वार में आयोजित Subrata Classic National Powerlifting Championship में उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एवं महिला—दोनों वर्गों में टीम चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देशभर से आई सशक्त टीमों के बीच उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दमखम और अनुशासन का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया।

यूपी के खिलाड़ियों ने जीते स्ट्रॉन्ग मैन और स्ट्रॉन्ग वुमन ऑफ इंडिया के खिताब

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के राजेंद्र कुमार एवं प्रदीप कुमार (हापुड़) ने Strong Man of India का खिताब हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में हेमलता गोस्वामी (हापुड़) और सुरभि शर्मा (सीतापुर) ने Strong Woman of India का गौरव प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का दबदबा

पुरुष वर्ग (Gold Medal):

Sammer, Prince, Kanwar Singh, Piyush Rajput, Nirbhay Singh, Pradeep Kumar, Rajender Kumar, Shoaib Ansari, Kailash Nath Mishra, Jai Wardhan, Mayank Gupta

महिला वर्ग (Gold Medal):

Tanu Shukla, Kajal, Divya, Dr. Ritu Jain, Devangana Mishra, Hemlata Goswami, Jiya Singh, Pawani Mishra, Surabhi Sharma, Manavi Negi

रजत पदक भी यूपी के नाम

पुरुष वर्ग (Silver Medal):

Aniket Sharma, Vishal Rajput, Govind Gautam, Gufran Khan, Rao Sannwar, Shivam Kohli, Lucky Vishwakarma, Ambuj Verma

महिला वर्ग (Silver Medal):

Ravina Devi

कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया प्रदेश का गौरव

पुरुष वर्ग (Bronze Medal):

Vishal Kumar, Javed Ali, Manish Mishra

महिला वर्ग (Bronze Medal):

Yati Shukla

Leave a Comment