राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • 02 से 06 दिसम्बर तक संबलपुर, उड़ीसा में होगी प्रतियोगिता
  • कानपुर के राजवीर का चयन, आर.के. गुप्ता बनाए गए तकनीकी अधिकारी

 

कानपुर, 12 नवंबर।

दिनांक 02 दिसंबर से 06 दिसंबर 2025 तक संबलपुर, उड़ीसा में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु उत्तर प्रदेश की रोड साइक्लिंग टीम की घोषणा कर दी गई है।

उन्नाव में संपन्न हुई राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता

दिनांक 09 नवम्बर 2025 को ट्रांस गंगा सिटी, एंट्री गेट नंबर-2, उन्नाव में उत्तर प्रदेश रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इसमें कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, नोएडा, अयोध्या, बुलंदशहर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, एटा, फतेहाबाद सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 80 साइक्लिस्ट्स और अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ Cycling Federation of India, New Delhi के नियुक्त पीसीपी श्री अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने रेस का फ्लैग ऑफ कर किया।

खेलकूद निदेशालय, लखनऊ द्वारा श्री मुकेश सब्बरवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी, उन्नाव को पर्यवेक्षक (Observer) के रूप में नियुक्त किया गया था।

टेक्निकल अधिकारियों का रहा सराहनीय योगदान

प्रतियोगिता के सफल संचालन में नदीम अहमद, सुजीत कुमार, ब्रजेश शुक्ला, सोहरत खान, अविनाश कुमार (कानपुर), आर.के. पथिष्ट (उन्नाव), अमीर खान (उन्नाव), अनुराग बाजपेयी (लखनऊ) और परोहित विक्रम सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा।

टीम चयन परिणाम — सभी आयु वर्गों में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

सीनियर पुरुष वर्ग (19 वर्ष से अधिक):

दवा चौधरी (बुलंदशहर), वासू गिल, दीपक सिंह (गाजियाबाद), रवि सिंह, राजू शाह (नोएडा), मनीष (आगरा)

पुरुष वर्ग (अंडर-23, जन्म 2003-2006):

आकाश वर्मा (एटा), विवेक पंवार (मेरठ), आशीष (गाजियाबाद), सचिन चौरसिया

जूनियर बॉयज (2007-2008):

विपुल यादव (गाजीपुर), संदीप बिंद (मिर्जापुर), अतुल चौधरी (मेरठ), देव मिश्रा (लखनऊ), प्रवेश कुमार (प्रतापगढ़)

सब-जूनियर बॉयज (2009-2010):

यहा चौधरी (गाजियाबाद), सूर्यकुमार गुप्ता (मिर्जापुर), राजवीर (कानपुर), सौर्य सिंह (लखनऊ)

यूथ बॉयज (2011-2013):

अभ्युदय (लखनऊ)

सीनियर महिला वर्ग (19 वर्ष से अधिक):

कु. कुशुमलता राठौर, रत्ना सेन (दोनों लखनऊ), चांदनी चौधरी

यूथ गर्ल्स (2010-2012):

काव्या चित्रांश, प्राकृति नंदी, दिशा सिंह (तीनों लखनऊ)

मैनेजर, कोच और तकनीकी अधिकारी

मैनेजर – नदीम अहमद (कानपुर)

कोच (महिला एवं बालिका वर्ग) – अवधेश कुमार विश्वकर्मा (अयोध्या)

कोच (पुरुष एवं बालक वर्ग) – किरणपाल सिंह (लखनऊ)

मैकेनिक – विकास मिश्रा (लखनऊ)

Cycling Federation of India, New Delhi ने उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री आर.के. गुप्ता को उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए तकनीकी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है।

नाडा के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य

सभी चयनित खिलाड़ियों को निर्देशित किया गया है कि वे NADA (National Anti Doping Agency) के नियमों का पूर्ण पालन करें तथा किसी भी प्रतिबंधित औषधि का सेवन न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

सभी खिलाड़ियों को 30 नवम्बर 2025 तक संबलपुर, उड़ीसा में अपने मैनेजर को रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

Leave a Comment