- 27 से 29 जनवरी 2026 तक पुणे में होगी राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता
- पुरुष एवं महिला वर्ग में यूपी के अनुभवी तैराक लेंगे हिस्सा
कानपुर, 24 जनवरी।
महाराष्ट्र के पुणे में 27 से 29 जनवरी 2026 तक आयोजित होने जा रही 8वीं नेशनल मास्टर्स गेम्स तैराकी प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश तैराकी टीम की घोषणा कर दी गई है। यह प्रतियोगिता पिंपरी-चिंचवड़, पुणे स्थित स्विमिंग पूल में आयोजित होगी, जिसमें देशभर से मास्टर्स वर्ग के तैराक भाग लेंगे।
उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व और प्रबंधन
उत्तर प्रदेश टीम के संयोजक प्रकाश अवस्थी बनाए गए हैं। उनके साथ प्रणय द्विवेदी, एवम कमलेश अवस्थी, राजेश कुमार और सौरभ सहयोगी के रूप में शामिल हैं, जबकि टीम के मैनेजर विकास श्रीवास्तव होंगे। टीम की घोषणा कानपुर जिला तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी द्वारा की गई।
पुरुष वर्ग के चयनित खिलाड़ी
पुरुष वर्ग में विभिन्न आयु वर्गों से उत्तर प्रदेश के अनुभवी तैराकों का चयन किया गया है, जिनमें
कानपुर से सौरभ भारद्वाज (35–39), विनायक तिवारी (25-29), प्रणय (50-55), राजेश (45–49), और विकास (45–49), यूपी पुलिस से आर.वी. सिंह (60–65), दीपक निशाद (30–34), अरविंद (25–29), ऋषभ (25–29), सूरजकांत (25–29), रामेश्वर (30-34), बब्बन (55-59), दुर्गेश (25-29), ललितपुर से अरविंद (40-44), लखनऊ से राकेश शुक्ला (65–69), नितिन वार्ष्णेय (60–64), प्रयागराज से अजय नारायण मिश्रा (80–84, लखनऊ), कर्नल सत्यपाल (60–64, वाराणसी), वाराणसी से विशेश्वर (40–44), आनंद कुमार (25–29), रामेश्वर द्विवेदी (45-49), आलम (40–44) एस गुप्ता (25–29) शामिल हैं।
महिला वर्ग की टीम
महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व
रंजना सफड (65–69, कानपुर), वंदना साहनी (25–29, यूपी पुलिस) और मीनाक्षी सेनवाल (45–49, लखनऊ) करेंगी।
प्रदेश के लिए पदक की उम्मीद
उत्तर प्रदेश तैराकी संघ को उम्मीद है कि अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सुसज्जित यह टीम राष्ट्रीय मंच पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और प्रदेश के लिए पदक जीतकर गौरव बढ़ाएगी।