- सब-जूनियर और कैडेट्स खिलाड़ियों का चयन, 24 अप्रैल को टीम होगी रवाना
Kanpur 14 April: उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा फेडरेशन कप नेशनल चैंपियनशिप (नासिक) के लिए सब-जूनियर और कैडेट्स वर्ग की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की घोषणा संघ के सचिव श्री रजत आदित्य दीक्षित द्वारा की गई। चयनित खिलाड़ी 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से नासिक के लिए रवाना होंगे।
टीम के मैनेजर सतीश कुमार होंगे, जबकि कोचिंग की ज़िम्मेदारी उदय प्रताप, वीरेंद्र नेगी, सुमित चक्रवर्ती, रवि कुमार और शिवानी राजपाल को सौंपी गई है।
सब-जूनियर वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। कानपुर, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, ग़ाज़ियाबाद, बरेली, बुलंदशहर, फ़र्रुख़ाबाद सहित कई जिलों के खिलाड़ी टीम में शामिल किए गए हैं।
सब-जूनियर वर्ग के प्रमुख विजेता खिलाड़ी:
दिव्यांश सरोज (कानपुर) – 38.1-41.0 किग्रा
उत्कर्ष तिवारी (प्रयागराज) – 23.1-25.0 किग्रा
हिमांशु चाहर (आगरा) – 25.1-27.0 किग्रा
मोहित कश्यप (कानपुर) – 32.1-35.0 किग्रा
आइरा मंसूरी (लखनऊ) – 26.1-29.0 किग्रा
वैश्नवी मिश्रा (बुलंदशहर) – 22.1-24.0 किग्रा
श्रुति (ग़ाज़ियाबाद) – 41.1-47.0 किग्रा
विहान प्रताप सिंह (बरेली) – 18.1-21.0 किग्रा
जतिन कुमार गौर (प्रयागराज) – 44.1-50.0 किग्रा
मोहम्मद खालिद (लखनऊ) – 50.1-60.0 किग्रा
जूनियर वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन
जूनियर वर्ग में लखनऊ SAI के खिलाड़ियों ने दबदबा बनाए रखा।
नव्या सिंह (लखनऊ SAI) – +68.1 किग्रा (F)
यश कुमार (एटा) – 63.1-68.0 किग्रा (M)
वैश्नवी चौधरी, खुशी कुमारी, सुमित सिंह, ब्रिजेश कुमार पाल, प्रिंस कनोजिया और विनय भाटी जैसे नामों ने गोल्ड जीतकर टीम में जगह बनाई।