नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश सब–जूनियर फुटबॉल टीम का ऐलान

 

  • वेस्ट बंगाल में होने वाली प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को रवाना होगी टीम, कुल 22 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

कानपुर। मालदा एवं ब्रह्मपुर (वेस्ट बंगाल) में 03 सितंबर से 13 सितंबर 2023 तक आयोजित होने वाली सब–जूनियर बालक नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश टीम का बुधवार को ऐलान किया गया। आगरा में 15 दिवसीय फुटबॉल शिविर के उपरांत उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मो. शाहिद ने यू.पी. सब– जूनियर टीम की घोषणा की। टीम 31 अगस्त को वेस्ट बंगाल के लिए रवाना होगी।

टीम इस प्रकार है

1) दिव्यांशु कुमार राव
2) प्रियांशु चंद्रा
3) विराज डांगी
4) रचित यादव
5) अमन पटेल
6) सुरेंद्र वर्मा
7) समीर खान
8) अनुभव सिंह
9) मनीष कुमार बिंद
10) गौतम थारू
11) महफूज खान
12) आराधे सिंह
13) सलमान खान
14) सुजल अग्रहरी
15) दिनेश कुमार पाल
16) आदित्य कुमार
17) गोविंद यादव
18) रिषभ कुमार
19) भाविन जोशी
20) औसफ अली खान
21) विनय कुमार सिंह
22) यश कुमार

मुख्य टीम मैनेजर- अजीत सिंह
टीम कोच – अमित रंजन
टीम मैनेजर- इरशाद अहमद
फिजियो- नवीन सिंह

Leave a Comment