- फेडरेशन कप राजस्थान में दिखेगा उत्तर प्रदेश का दम
कानपुर, 8 दिसंबर।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का सफल समापन समाज सेवी श्री उमेश पालीवाल एवं उत्तर प्रदेश चेयरमैन श्री रजत आदित्य दीक्षित द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में आगरा ने सर्वाधिक पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया, कानपुर दूसरे स्थान पर रहा तथा SAI के खिलाड़ी तीसरे स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ी अब फेडरेशन कप, राजस्थान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता के मेडल वितरण का कार्य श्री प्रकाश पाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा श्री विकास सिंह, अध्यक्ष – कानपुर मंडल ताइक्वांडो द्वारा संपन्न हुआ।

सीनियर वर्ग के विजेता खिलाड़ी
राजन कुमार, अक्षय, दीपांशू, रमन, यशराज, आदित्य नयन, अजय कुमार, मधु यादव, मान्यता सिंह, हर्ष तोमर, आकांक्षा सिंह, पलक सरोज, खुशी कुमारी, कौशिकी, आकृति, भूमिका, विशाखा, आवया पांडे।
फेडरेशन कप के लिए कानपुर से चयनित खिलाड़ी
सब-जूनियर बॉयज़ U-21 kg
• साहिल वर्मा
कैडेट गर्ल्स U-44 kg
• आराध्या देव सिंह
कैडेट बॉयज़ U-44 kg
• मोहित कश्यप
• समीर वर्मा
जूनियर गर्ल्स U-46 kg
• पलक सरोज
जूनियर गर्ल्स U-49 kg
• शालिनी सिंह
सीनियर बॉयज़ U-80 kg
• प्रबल
सीनियर बॉयज़ U-58 kg
• अंतरिक्ष वर्मा
सफल आयोजन में अधिकारियों का योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में सचिव श्री तुषार सहनी, रोमि सिंह, श्रीमती सविता सिंह, सतीश कुमार, शिवानी राजपाल, एवं आकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।