- खेलो इंडिया यूथ गेम्स में फाइनल में हरियाणा से 0-1 से हार
कानपुर/राजगीर (बिहार), 13 मई। 7वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उत्तर प्रदेश की पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का रजत पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में यूपी टीम को हरियाणा के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा।
कड़ा मुकाबला, आखिरी क्षणों में छूटा स्वर्ण
फाइनल मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमें चार क्वार्टर तक कोई गोल नहीं कर सकीं। मुकाबले का एकमात्र गोल हरियाणा की ओर से 56वें मिनट में फील्ड गोल के रूप में आया, जिसने परिणाम तय कर दिया।
मौकों की कमी नहीं, पर चूक गए यूपी के खिलाड़ी
मैच के दौरान उत्तर प्रदेश टीम ने कई बार गोल करने के मौके बनाए, लेकिन उन्हें भुनाने में थोड़ी कमी रह गई। आखिरी क्वार्टर तक स्कोर 0-0 था, लेकिन एक चूक ने स्वर्ण पदक दूर कर दिया।
टीम प्रबंधन ने जताया गर्व
टीम मैनेजर पॉल देवेंद्र ने फाइनल के बाद कहा,
“यह बहुत ही करीबी मुकाबला था। हमने कई मौके बनाए लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सके। इसके बावजूद टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, हम सभी खिलाड़ियों पर गर्व महसूस करते हैं।”
शानदार रहा टूर्नामेंट का सफर
उत्तर प्रदेश टीम ने सेमीफाइनल में पंजाब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पूरे टूर्नामेंट में टीम की रक्षा पंक्ति और मिडफील्ड की जमकर तारीफ हुई। खिलाड़ियों ने पूरे प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।