उत्तर प्रदेश फुटबाल प्रीमियर लीग के ट्रायल 17 दिसम्बर को ग्रीनपार्क में

 

 

  • वाराणसी में होगा लीग का तीसरा संस्करण, खिलाड़ियों का होगा चयन

 

Kanpur 16 December: पार्वती वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में आयोजित उत्तर प्रदेश फुटबाल प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण की तैयारियाँ जोरों पर हैं। उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ से पंजीकृत इस प्रतिष्ठित लीग का आयोजन 19 से 26 जनवरी 2025 तक वाराणसी में किया जाएगा।

8 टीमों का चयन नीलामी द्वारा

संस्था के राष्ट्रीय सचिव श्री महेन्द्र गुप्ता के अनुसार, प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली 8 टीमों के चयन हेतु 8 फ्रेंचाइजी IPL तर्ज पर खिलाड़ियों को नीलामी के माध्यम से फाइनल करेंगी। नीलामी प्रक्रिया 5 जनवरी 2025 को वाराणसी में होगी।

प्रदेशभर में हो रहे हैं ट्रायल

प्रदेश के 18 मण्डलों में अलग-अलग तिथियों पर खिलाड़ियों के ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं। कानपुर के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 17 दिसम्बर को ग्रीनपार्क फुटबाल ग्राउंड में आयोजित होगा। ट्रायल का समय प्रातः 9 बजे से रहेगा।

निशुल्क ट्रायल में शामिल हों खिलाड़ी

यह ट्रायल पूर्णतया निशुल्क है। इसमें भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों को संस्था द्वारा भेजे चयनकर्ता डीवी थापा और शरद असवाल से ग्रीनपार्क फुटबाल ग्राउंड पर संपर्क करना होगा।

Leave a Comment