उत्तर प्रदेश सीआईएससीई कराटे प्रतियोगिता, डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट बना मेजबान

 

 

 

  • 36 टीमों की होगी ज़ोरदार टक्कर, 3 से 5 अगस्त तक चलेगी प्रतियोगिता
  • अंतर-विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी

कानपुर, 3 अगस्त 2025

डॉ० वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट को सीआईएससीई अंतर-विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता (बालक/बालिका वर्ग) आयोजित कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह प्रतियोगिता दिनांक 03 अगस्त से 05 अगस्त 2025 तक स्कूल परिसर में आयोजित की जा रही है।

तीन आयु वर्गों में होंगे मुकाबले

प्रतियोगिता को क्रमशः अंतर-14, अंतर-17 एवं अंतर-19 आयु वर्गों में आयोजित किया जाएगा।

11 जोनों से कुल 36 टीमों ने अपनी प्रविष्टियाँ भेज दी हैं। सभी टीमें 3 अगस्त तक कानपुर पहुँच जाएंगी, और मुख्य मुकाबले 4 व 5 अगस्त को खेले जाएंगे।

भव्य उद्घाटन समारोह में होंगी विशिष्ट अतिथि

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 10 बजे, 3 अगस्त 2025 को माननीय सुश्री अंजली विश्वकर्मा, एडिशनल डी.सी.पी. क्राइम के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल रहेगा – डॉ० वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कैंट, कानपुर।

आयोजन स्थल पर सुरक्षा, चिकित्सा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्ण

प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु सुरक्षा एवं प्राथमिक चिकित्सा की पूर्ण व्यवस्था की गई है।

स्कूल प्रशासन एवं आयोजन समिति ने खिलाड़ियों और कोचेस के आवास, भोजन और अन्य सुविधाओं की समुचित तैयारी की है।

Leave a Comment