- क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचे प्रनव दुबे, पदक किया पक्का
- उदयपुर में आयोजित जूनियर व यूथ राना सांगा कप में उत्तर प्रदेश के सात मुक्केबाजों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
कानपुर, 22 जनवरी।
उदयपुर में 20 से 24 जनवरी तक आयोजित राना सांगा कप जूनियर एवं यूथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश के प्रनव दुबे ने अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक सुनिश्चित कर लिया है।
उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव उपेंद्र पांडेय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल सात मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। संघ के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर प्रदेश लौटेंगे, उन्हें उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अभिषेक पाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव अभिषेक अग्रवाल, आषुतोष ओझा, रमाकांत पांडेय, संजीव राय, मनीष जायसवाल, अजय सागर यादव, भुजबल सिंह, आशीष मिश्रा, ब्रजेश केसरवानी सहित अन्य पदाधिकारियों एवं टीम सदस्यों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
यूथ वर्ग :
- राज गुप्ता (51–54 किग्रा)
- प्रनव दुबे (54–57 किग्रा)
जूनियर वर्ग :
- राम कृपाल सिंह (52–54 किग्रा)
- शिवम यादव (54–57 किग्रा)
- आर्यन शर्मा (57–60 किग्रा)
- तेजस प्रताप सिंह (60–63 किग्रा)
- सूरज सिंह (63–66 किग्रा)