राणा सांगा कप में उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन

 

 

 

  • जूनियर व यूथ वर्ग में 5 खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक किए पक्के

उदयपुर, 23 जनवरी

राणा सांगा कप जूनियर व यूथ अखिल भारतीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के मुक्केबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। 20 से 24 जनवरी तक उदयपुर में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के पांच मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और पदक पक्के कर लिए।

उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव उपेंद्र पांडेय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, खिलाड़ियों की इस सफलता पर प्रदेश बॉक्सिंग संघ में उत्साह का माहौल है।

संघ के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक सुनिश्चित करने वाले सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग संघ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक पाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव अभिषेक अग्रवाल, आशुतोष ओझा, रमाकांत पांडेय, संजीव राय, मनीष जायसवाल, अजय सागर यादव, भुजबल सिंह, आशीष मिश्रा, ब्रजेश केसरवानी सहित अन्य पदाधिकारियों व टीम सदस्यों ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

क्वार्टर फाइनल जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी

यूथ वर्ग

राज गुप्ता (51–54 किग्रा)

प्रनव दुबे (54–57 किग्रा)

जूनियर वर्ग

शिवम यादव (54–57 किग्रा)

आर्यन शर्मा (57–60 किग्रा)

तेजस प्रताप सिंह (60–63 किग्रा)

अंत में महासचिव उपेंद्र पांडेय ने कहा कि यह प्रदर्शन आने वाले समय में प्रदेश की मुक्केबाजी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

Leave a Comment