- वीरेंद्र विक्रम सिंह उपाध्यक्ष, स्वाति चक्रवर्ती कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित
कानपुर, 9 नवम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश बास्केटबाल एसोसिएशन के सत्र 2025–2029 के लिए चुनाव शनिवार को मेरठ में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुए। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए प्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतदान कर नई कार्यकारिणी का गठन किया।
नई कार्यकारिणी का गठन
नवगठित कार्यकारिणी में श्री वीरेंद्र विक्रम सिंह को उपाध्यक्ष एवं सुश्री स्वाति चक्रवर्ती को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया। दोनों ही लंबे समय से बास्केटबाल के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए प्रदेश स्तर पर खेल के उत्थान के लिए कार्यरत हैं।
बधाइयों का तांता
इस गौरवपूर्ण अवसर पर के.के. यादव, संजीव सचान, सरोज, शीतला, प्रदीप, अतुल, प्रत्यक्षा, शोभित सहित कई खेलप्रेमियों एवं पदाधिकारियों ने दोनों नव-निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सभी ने उनके इस उत्कृष्ट योगदान और खेल के निरंतर विकास के प्रति समर्पण की सराहना की।
बास्केटबाल को नई दिशा देने की उम्मीद
संघ की नई टीम से यह उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बास्केटबाल खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाएगा और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर एवं संसाधन उपलब्ध होंगे।