उत्कर्ष के शतक से सुपीरियर स्प्रिट सेमीफाइनल में

 

  • प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्र्वाटर फाइनल मैच में कैण्ट लॉयन्स क्लब को 147 रनों से हराया

कानपुर, 02 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं गांधीग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये क्र्वाटर फाइनल मैच में सुपीरियर स्प्रिट ने उत्कर्ष मौर्य के शतक से कैण्ट लॉयन्स क्लब को 147 रनों से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

सुपीरियर स्प्रिट ने 35 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन का विशाल स्कोर बनाया। धनन्जय यादव ने 55, ध्रुव तोमर ने 28 एवं उत्कर्ष मौर्य ने नाबाद 139 रन बनाए। आकाश साहू ने 35 पर 1, शिशिर बाजपेयी ने 37 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में कैण्ट लॉयन्स की टीम 24.1 ओवर में 122 रन पर ऑल आउट हो गई। ललित कुमार ने 47 एवं आकाश साहू ने 25 रन का योगदान दिया। विकास तिवारी ने 20 पर 3 एवं हिमांशु शुक्ला ने 30 रन पर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार उत्कर्ष मौर्य को प्रदान किया गया। 

 

4 अप्रैल तक जमा होंगे चालान

कानपुर। उ०प्र० क्रिकेट एसोसियेशन के सत्र 2024-25 के विभिन्न आयु वर्गो के ट्रायल हेतु खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। के०सी०ए० सचिव कौशल कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जिन खिलाड़ियों ने ऑनलाइन फार्म भर दिया है, लेकिन भरे हुये फार्म का चालान एवं शुल्क अभी तक एसोसियेशन के कार्यालय में जमा नही किया है वो 4 अप्रैल तक अपना चालान एवं शुल्क अवश्य जमा कर दें। उपरोक्त तिथि के बाद कोई भी चालान एवं शुल्क जमा नही किया जायेगा।

Leave a Comment