उत्कर्ष वर्धन सिंह ने शूटिंग में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र ने जीता रजत पदक
  • जयपुर शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार उपलब्धि

 

कानपुर, 11 सितंबर।

कक्षा 11वीं ‘सी’ के छात्र एवं विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन उत्कर्ष वर्धन सिंह ने जयपुर (राजस्थान) में 7 सितंबर तक आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में 366/400 अंक अर्जित कर रजत पदक जीता। इसी के साथ उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल दोनों वर्गों में दिसंबर में नई दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया।

देहरादून चैंपियनशिप में भी दिखाया कौशल

इससे पूर्व, देहरादून में 6 से 10 जुलाई तक आयोजित 38वीं ओपन इंडिया 10 मीटर एयर पिस्टल/राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कर्ष ने 346/400 अंक प्राप्त किए। करीब 2000 शूटरों में से उन्होंने 146वां स्थान हासिल कर अगले नेशनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी।

कानपुर यूथ ओलम्पिक में भी जीता पदक

इसी वर्ष आयोजित कानपुर यूथ ओलम्पिक में उत्कर्ष ने अंडर-19 वर्ग में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।

विद्यालय में हुआ सम्मान

विद्यालय के खेल प्रशिक्षक आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि उत्कर्ष वर्धन सिंह न केवल विद्यालय के स्पोर्ट्स कैप्टन हैं, बल्कि एनसीसी के होनहार कैडेट भी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के सभागार में प्रधानाचार्य अनिल त्रिपाठी, उपप्राचार्या डॉ. नमिता गुप्ता, आशुतोष सत्यम झा एवं श्री नारायण कोस्टा ने उन्हें पदक पहनाकर सम्मानित किया और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment