- बारिश के चलते दोनों मुकाबले हुए रद, टीमों को आपस में बांटने पड़े 1-1 अंक
- सोमवार को होने वाले मैचों पर भी मंडरा रहे हैं काले बादल
कानपुर। रविवार को यूं तो क्रिकेट का रोमांच शबाब पर रहने वाला था। एक तरफ भारत-पाकिस्तान श्रीलंका के कोलंबो में भिड़ रहे थे तो कानपुर में भी नोएडा सुपरकिंग्स और लखनऊ फाल्कंस, जबकि गोरखपुर लायंस और मेरठ मैवेरिक्स के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद थी, लेकिन बारिश ने रोमांच पर पानी फेर दिया। दोनों ही मुकाबलों को तेज बारिश के कारण गीले मैदान के चलते रद करना पड़ा और टीमों को आपस में एक-एक अंक साझा करने को मजबूर होना पड़ा।
गोरखपुर और मेरठ के बीच तो मुकाबले से पहले ही इसे रद कर दिया गया, जबकि नोएडा और लखनऊ के बीच मुकाबले के लिए टॉस हो चुका था और नोएडा सुपरकिंग्स की टीम को मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरना था। उसके ओपनर्स पैडिंग भी कर चुके थे, लेकिन तभी तेज बारिश आ गई और देर रात तक यह थमी नहीं। इसके बाद मैच होता न देख अंपायर्स ने दोनों टीमों के कप्तानों से बात करके मैच रद करने का निर्णय लिया। तेज बारिश के चलते सोमवार को भी मैचों के आयोजन पर बादल मंडरा रहे हैं।
देखिए अंक तालिका और ऑरेंज और पर्पल कैप पर किसका है जलवा