यूपीसीए की जीएम ने फोन पर परेशान करने वाले युवक के खिलाफ की FIR 

 

कानपुर, 12 दिसम्बर। पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी रीता डे को फोन और वाट्सएप पर मैसेज भेजकर धमकाने के मामले में पूर्व खिलाड़ी ने पुलिस आयुक्त से मामले में शिकायत की है। कमिश्नर के आदेश पर स्वरूपनगर थाने में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। स्वरूप नगर निवासी रीता डे वर्तमान में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने पुलिस आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्नाव के वसंत विहार शेख फार्म हाउस के पास रहने वाले अनुराग मिश्रा उन्हें काफी दिनों से परेशान कर रहे हैं। आरोपित उन्हें फोन कर व वाट्सएप पर अभद्रतापूर्ण मैसेज भेजकर परेशान करने के साथ जबरन फोन पर बातचीत करने के लिए धमकाता है। रीता ने बताया कि वर्तमान में वह चयनकर्ता के पद पर नहीं हैं। इसके बावजूद वह उनको मैसेज कर ब्लैमेल कर रहा है। थाना प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेश पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरु कर दी गई है। मामले में विधिक काररवाई की जाएगी।

Leave a Comment