यूपीसीए ने कतरे पर, लखनऊ भेजे गए सीओओ !

 

  • रैना और आरपी सिंह के कोच रहे दीपक शर्मा को कमला क्लब स्थित क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख पद से हटाने की चर्चा

कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सीओओ दीपक शर्मा को लखनऊ भेजे जाने की खबरे आ रही है। हालांकि इस बारे में सभी अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। गौरतलब है कि इससे पहले वायरल ऑडियो के मामले में रीता डे को भी जबरन छुट्टी पर भेजा गया था। जानकारों की माने तो भारी भरकम सैलरी पर रखे गये दीपक शर्मा को कुछ सालों से कमला क्लब स्थित क्रिकेट एकेडमी का प्रमुख बनाया था। इससे पहले वह यूपीसीए में क्रिकेट ऑपरेशन का पूरा काम संभालते थे लेकिन जब से अंकित चटर्जी को सीईओ बनाकर दिल्ली ऑफिस से यहाँ लाया गया तब से उनके पर कतरने की शुरुआत होने लगी थी। महिला क्रिकेट में रीता डे को लाना भी इसी का हिस्सा था। सूत्रों की माने तो दीपक शर्मा को सीधे तौर पर तो नही हटाया गया है लेकिन उनको ऐसी स्थिति में डाल दिया है कि वह खुद ही पद छोड़ने पर मजबूर हो जाये। ज्ञात हो कि दीपक शर्मा इससे पहले लखनऊ स्थित क्रिकेट स्पोर्ट्स कॉलेज में क्रिकेट कोच थे। उनके ही अंडर में सुरेश रैना, आर पी सिंह जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले है। वह लखनऊ के ही रहने वाले भी है इसलिए उन्हें वहां आरम करने को कहा गया है क्योंकि यहाँ एकेडमी में अब उनका कोई काम नही है। यूपीसीए से जुड़े सूत्रों की माने तो 2.10 लाख सैलरी लेने वाले दीपक शर्मा को लखनऊ भेजने के साथ ही कहा गया है कि महीने में एक दिन वह आकर साठ हजार रुपए कार्यालय से लेते रहे। दीपक शर्मा बुधवार को इकाना स्टेडियम भी गए लेकिन वहाँ के कार्यालय में भी उनको कोई जिम्मेदारी नही सौंपी गई है।

Leave a Comment