कटक में दम दिखाएंगे यूपी के ताइक्वांडो प्लेयर्स

36वीं सब जूनियर व कैडेट ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम कानपुर से रवाना।

कानपुर। 
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ओडिशा के कटक में 25 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की जा रही 36वीं राष्ट्रीय सब जूनियर व कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश की टीम कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। कानपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में ये टीम कटक के जे एन इनडोर स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी।

उत्तर प्रदेश टीम को सैयद रफत जुबैर रिजवी (कोषाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ-यूपीओए) उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष सलिल सिंह शालू भैया, महासचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रयाग सिंह, दिनेश दीक्षित, आलोक गुप्ता, सुशांत गुप्ता ,बासुकीनाथ ओझा , पवन सूर्यवंशी, धर्मेश कुमार, वकील अहमद ,केशव नारायण गुप्ता, राम गोपाल बाजपेई ,सत्येंद्र सिंह यादव ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।

सेंट्रल स्टेशन पर रवाना होने से पहले पोज देती यूपी ताइक्वांडो टीम।

सब जूनियर ताइक्वांडो टीम इस प्रकार है
बालक वर्ग में जैद अली , लक्ष्य मिश्रा, विराट , लक्ष्य कुमार सिंह वैभव, आरव , मनोज आर्यन ,संभव ,प्रखर विनीत , कुलदीप , शाश्वत, रुद्राक्ष।

बालिका वर्ग में यशस्वी ,अक्षिता ,देसू आद्रिका ,अर्पिता , वेदिका , नीतिका सोफिया, रिजु, सौम्या वैष्णवी , वैष्णवी चन्द्र, नव्या सिंह, मानसावनी।

टीम कोच मयंक भारती , विशाल मिश्रा, प्रिया मोर्य , पूजा।

टीम मैनेजर वीरेंद्र भारती, संदीप सिंह, चंद्रभान।

Leave a Comment