मेरठ और काशी के बीच होगा यूपी टी20 लीग का खिताबी मुकाबला

 

 

  • पहले सेमीफाइनल में काशी रुद्रास ने नोएडा सुपरकिंग्स को 26 रनों से हराकर किया उलटफेर
  • दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ मैवेरिक्स ने लखनऊ फाल्कंस को 51 रनों से दी शिकस्त

कानपुर। ग्रीनपार्क में खेली जा रही यूपी टी20 लीग का खिताबी मुकाबला शनिवार को मेरठ मैवेरिक्स और काशी रुद्रास के बीच खेला जाएगा। उलटफेर भरी इस लीग में शुक्रवार को खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही नोएडा सुपरकिंग्स को काशी रुद्रास ने पहले सेमीफाइनल में 26 रनों से मात दे दी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में मेरठ मैवेरिक्स ने अपना दबदबा कायम रकते हुए लखनऊ फाल्कंस को 51 रनों से हराकर काशी के खिलाफ खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। शनिवार शाम साढ़े 7 बजे से पहली बार खेली जा रही इस लीग के विजेता बनने के लिए इन दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी।

काशी के लिए करण ने जमाई सेंचुरी, शरीम ने झटके 5 विकेट

पहले सेमीफाइनल मुकाबले में काशी रुद्रास की जीत का सेहरा करण शर्मा और मो. शरीम के सिर बंधा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी काशी रुद्रास के लिए करण शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 63 गेंदों में 8 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 105 नाबाद रन बनाए। उनके अलावा शिवम बंसल ने भी 56 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत काशी रुद्रास ने 2 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में मो. शरीम की धारदार गेंदबाजी के सामने नोएडा सुपरकिंग्स की टीम 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। उसके लिए अलमास शौकत ने 58, कप्तान नीतीश राणा ने 42 रन का योगदान दिया। वहीं मो. शहीम ने 28 रन देकर 5 विकेट झटके। नोएडा की हार चौंकाने वाली है, क्योंकि लीग मैचों में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पर बनी हुई थी। अंतिम के कुछ मैचों में मेरठ ने बेहतर प्रदर्शन करके उसे दूसरे नंबर पर धकेल दिया था।

मेरठ के लिए कार्तिक त्यागी ने चटकाए 6 विकेट
दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ फाल्कंस के खिलाफ मेरठ मैवेरिक्स की जीत टीम एफर्ट का नतीजा रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने ऋतुराज शर्मा (70), माधव कौशिक (59) और उवैश अहमद (43) की पारियों की मदद से 8 विकेट पर 239 रन बनाए। लखनऊ के लिए कृतज्ञ सिंह ने 4 विकेट लिए। कृतज्ञ ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार 61 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी और विपराज निगम (नाबाद 48) की पारियों के बावजूद टीम 8 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। मेरठ के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कुल 6 विकेट झटके।

Leave a Comment