यूपी टी20 लीगः करन को ऑरेंज और अटल को मिली पर्पल कैप

 

करन ने बनाए 626 रन तो अटल बिहारी राय ने लिए प्रतियोगिता में सर्वाधिक 25 विकेट

कानपुर। आईपीएल की तर्ज पर यूपीसीए द्वारा गीनपार्क में पहली बार आयोजित की गयी यूपी टी20 लीग का समापन शनिवार को काशी रुद्रास के चैम्पियन बनने के साथ हुआ। काशी के कप्तान करन शर्मा ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 626 रन बनाते हुए ऑरेंंज कैप अपने नाम की। वहीं काशी के ही गेंदबाज अटल बिहारी राय ने सर्वाधिक 25 विकेट लेते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। इन दोनों खिलाडिय़ों को पचास-पचास हजार का नगद पुरस्कार मिला।

सर्वश्रेष्ठ पांच बल्लेबाज
1. करन शर्मा (काशी) 626 रन
2. स्वास्तिक चिकारा (मेरठ) 494 रन
3. समीर रिजवी (कानपुर) 455 रन
4. अभिषेक गोस्वामी (गोरखपुर) 387 रन
5. शिवम बंसल (काशी) 354 रन

सर्वश्रेष्ठ पांच गेंदबाज
1. अटल बिहारी राय (काशी) 25 विकेट
2. यश गर्ग (मेरठ) 16 विकेट
3. कार्तिक त्यागी (मेरठ) 15 विकेट
4. भुवनेश्वर कुमार (नोएडा) 14 विकेट
5. विनीत पंवार (कानपुर) 14 विकेट

टूर्नामेंट के शतकवीर
1. स्वास्तिक चिकारा (मेरठ) 03
2. समीर रिजवी (कानपुर) 02
3. करन शर्मा (काशी) 01

टूर्नामेंट के दमदार गेंदबाज
1. अटल बिहारी राय (काशी) 6/27
2. कार्तिक त्यागी (मेरठ) 6/35
3. सुव्रत प्रसाद तिवारी (काशी) 4/17

Leave a Comment