कानपुर में पहली बार खेली जाएगी यूपी रेटिंग अंतरविद्यालयी शतरंज, 7 वर्गों में बांटे जाएंगे 47 पुरस्कार

 

 

  • उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन 8 और 9 अगस्त को बिलाबांग स्कूल में करा रही 2 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन  

कानपुर। बिलाबांग स्कूल व उत्तर प्रदेश चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कानपुर में पहली बार अंतर विद्यालय यू पी रेटिंग इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता मंगलवार से प्रारंभ हो रही है। इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर से 134 व उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों से 90 खिलाड़ी 7 वर्गों में भाग ले रहे हैं। दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 6 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें मंगलवार को तीन राउंड व 9 अगस्त को बचे हुए तीन राउंड के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में कुल 47 पुरस्कार सातों वर्गों में बांटे जाएंगे। इसके अतिरिक्त बालक वर्ग व बालिका वर्ग में स्कूल चैंपियनशिप ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के प्रत्येक खिलाड़ियों को अपनी स्वयं की यू पी रेटिंग प्राप्त करना होगा। जिससे कि उनको उत्तर प्रदेश में अपने स्वयं के स्थान का पता चलेगा। इस प्रतियोगिता को कानपुर शहर में लाने का प्रयास कानपुर क्षेत्र एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बिलाबांग स्कूल की सीईओ प्रीति अग्रवाल को इस प्रतियोगिता को आयोजित कराने के लिए धन्यवाद दिया। इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर लखनऊ के आनंद सिंह हैं  व ऑब्जर्वर इंटरनेशनल आर्बिटर व उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव एके रायजाता हैं।

Leave a Comment