पहले ही मैच में यूपी, हरियाणा और दिल्ली ने मारी बाजी

concept pic

 

7 ब्लॉक खो-खो सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ

कानपुर। 
कानपुर के वृंदावन हॉल में शुक्रवार से शुरू हुई 7 ब्लॉक खो-खो सीनियर नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन मुकाबला दिल्ली और हरियाणा की लड़कियों के बीच खेला गया। हरियाणा की टीम यह मैच 3 अंक से जीतने में कामयाब रही। एक अन्य मैच में दिल्ली ने बिहार को 4 अंकों से मात दे दी। वहीं एक और मुकाबले में यूपी की टीम ने चंडीगढ़ को 11 अंकों से हराया। खेल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एबीएमटी ग्रुप की प्रेसीडेंट कमलादेवी उपस्थित रहीं। उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय प्रताप सिंह, अध्यक्ष बार एसोसिएशन कानपुर देहात के बलजीत सिंह यादव, प्राणनाथ मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, अंकुर गोयल के अलावा 7 ब्लॉक खो-खो एसोसिएशन के वाइस प्रेसीडेंट संतोष पाल और सेक्रेट्री डॉ. बीआर यादव भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment