- UP नॉर्थ-11 को 6 विकेट से हराकर जीता खिताब
Kanpur 13 April: रामा मिश्रा यूपी चैलेंजर ट्रॉफी T20 प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में UP ईस्ट-11 ने UP नॉर्थ-11 को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया।
UP नॉर्थ-11 की ठोस शुरुआत
फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए UP नॉर्थ-11 ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टीम के लिए रवि चावला ने 59 रन और माजिद हसन खान ने तेज़तर्रार 69 रनों की पारी खेली।
उदय प्रताप सिंह का धारदार प्रदर्शन
गेंदबाज़ी में UP ईस्ट-11 की ओर से उदय प्रताप सिंह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। उन्होंने 3 विकेट मात्र 39 रन देकर झटके और विरोधी टीम की रफ्तार पर ब्रेक लगाया।
शिवकांत और अशीष की सूझबूझ भरी पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी UP ईस्ट-11 की शुरुआत सधी हुई रही। टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवकांत शुक्ला ने 42 रन और अशीष यादव ने नाबाद 47 रन की पारी खेली।
UP साउथ-11 की ओर से मनोज यादव ने 2 विकेट हासिल किए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
विजेता टीम को ट्रॉफी से नवाज़ा गया
मैच के बाद विजेता टीम UP ईस्ट-11 को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि संजीव पाठक, आई.एम. रोहतगी सहित कई गणमान्य अतिथियों ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।